अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार, इस महीने रिलीज होगी ‘बेल बॉटम’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार, इस महीने रिलीज होगी ‘बेल बॉटम’

एक बार ऐश्वर्या राय के साथ ‘एक्शन रीप्ले’ में 70 के दशक का फैशन बड़े परदे पर सजा

एक बार ऐश्वर्या राय के साथ ‘एक्शन रीप्ले’ में 70 के दशक का फैशन बड़े परदे पर सजा चुके अक्षय कुमार अब 80 के दशक का एक्शन बड़े परदे पर आजमाने जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में  फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया। खिलाड़ी कुमार की इस नई मूवी का ऐलान के साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर लगातार चली आ रही अटकलों पर भी विराम लग गया है।
1623744799 11
रंजीत एम तिवारी निर्देशक में बनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ में अक्षय के साथ एक दो नहीं बल्कि तीन अभिनेत्रियां  वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी साथ में है। जबकि, फिल्म के निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हैं, वाशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनीशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी।  
1623744823 12
दरअसल फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज को लेकर काफी समय से अटकले लगाई जा रही हैं। इस फिल्म को पहले इसी साल अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों पर रिलीज किया जाना था। लेकिन देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लागू हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया। बता दें, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की नजरें इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्मों पर ही टिकी हैं, क्योंकि एक्टर की पूरी पांच फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिलहाल इन फिल्मों की रिलीज की शुरूआत में सबसे पहले नंबर पर फिल्म ‘बेलबॉटम’ है।
1623744857 13
इस महीने होगी रिलीज 
हाल ही में फिल्म निर्माताओं की तरफ से लिए गए फैसले के बाद फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज डेट सामने आ गई है, इस फिल्म को अगले महीने 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। बता दें, कोरोना काल में देशभर में तालाबंदी के बाद अब सिनेमाघरों के जल्द ही खुलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। कुछ शहरों में जहां कोरोना का भय काफी हद तक कम हो गया है तो इसी के साथ वहां सिनेमाघर खुल भी चुके हैं। मालूम हो सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी महाराष्ट्र के कुछ सिनेमाघरों में बीते हफ्ते रिलीज हुई।
1623744908 14
फिल्म ‘बेलबॉटम’ पिछले छह महीने से बनकर तैयार है। फिल्म की कॉस्ट ऑफ मनी इस दौरान लगातार बढ़ती रही। वहीं, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी की आखिरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ थी इन दोनों फिल्मों का ओटीटी पर बुरा हाल रहा।  
1623744933 15
बता दें, फिलहाल अक्षय कुमार के हाथ कई सारे प्रोजेक्टस हैं। वो एक के बाद एक कई नई फिल्में साइन कर चुके हैं , दूसरी तरफ उनकी पुरानी फिल्मों का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार की अभी पांच फिल्में ‘सूर्यवंशी’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बेलबॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’  पूरी होकर रिलीज की कतार में हैं। जबकि खिलाड़ी कुमार की दो फिल्में ‘रामसेतु’, ‘रक्षाबंधन’  निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।