अक्षय कुमार ने नहीं देखी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2,एक्टर ने फिल्म को लेकर दी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार ने नहीं देखी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2,एक्टर ने फिल्म को लेकर दी बड़ी बात

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज़ होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज़ होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं।  फिल्म ने  ओपनिंग डे पर ही 14.11 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली हैं।  वही फिल्म की स्टोरी सहित सभी स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफ की जा रही हैं।  वही भूल भुलैया 2 की ट्रेलर लांच के बाद ऐसा कहा जा रहा था की फिल्म फ्लॉप हो जाएगी।  लेकिन फिल्म लांच के बाद ठीक इसका उल्टा देखने को मिल रहा यहीं।  वही भूल भुलैया 2 को कई लोग भूल भुलैया से भी तुलना कर रहे यहीं। ऐसे में भूल भुलैया में अपने एहम और चर्चित किरदार के लिए जाने,जाने वाले अक्षय कुमार में भी कार्तिक आर्यन के भूल भुलैया 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी हैं।  
1653214188 834477 kartik aaryan akshay kumar bhool bhulaiyaa
अक्षय कुमार ने कही यह बड़ी बात 
दरअसल भूल भुलैया के सबसे फेमस किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार से ये सवाल पूछना तो बनता था की उनकी मूवी का सीक्वल उन्हें कितना पसंद आया।  वही जब एक मीडिया ग्रुप से अक्षय से ये सवाल पूछा तोअक्षय ने कार्तिक की फिल्म पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा, मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे इसकी कहानी पता है। 
1653214211 1920727 bhool bhulaiyaa 2 2विद्या बालन ने भी दिया था बेस्ट विशेष 
भले ही अक्षय कुमार ने अबतक भुल भुलैया 2 नहीं देखी है।  पर हां अगर उन्हें स्टोरी पता है, तो वो फिल्म देखने जा सकते हैं।  वही अक्षय से पहले विद्या बालन ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फिल्म की टीम को बेस्ट विशेज दी थीं।  वही फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही हैं।  और इस फिल्म के आगे तो कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ भी फीकी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।  
1653214465 untitled design 5 2
ऐसी हैं फिल्म की कहानी 
1653214489 pjimage 36 1632665674
वही फिल्म,भूल भुलैया 2 की बात करें, तो फिल्म में कार्तिक, कियारा के अलावा तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के इस पार्ट में भी मंजुलिका की स्टोरी दिखाई हैं।  ये फिल्म सीरियस हॉरर फिल्म नहीं हैं बल्कि फुल ऑन हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं।  जहां मूवी देखने के दौरान आपकी हसी कही काम नहीं होगी।  वही  इस फिल्म में तब्बू के डबल रोल हैं। वही तब्बू ने अपने किरदार को बखूबी निभाया हैं।  वेल अब मूवी परदे पर और कितना धमाल मचाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।