अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का 'फिलहाल 2' हुआ रिलीज, दर्द और प्यार से भरा है गाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का ‘फिलहाल 2’ हुआ रिलीज, दर्द और प्यार से भरा है गाना

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने आज अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपना रोमांटिक हार्टब्रेक

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने आज अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपना रोमांटिक हार्टब्रेक सॉन्ग ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ सॉन्ग इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है।  ऐसे में जब बी प्राक ने अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के गाने फिलहाल को फैंस के सामने पेश किया तो हर कोई इसका दीवाना हो गया था। अब इस गाने का सेकेंड पार्ट फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। 
1625567960 akshay kumar 1200
इस गाने का नाम फिलहाल 2 मोहब्बत है। एक बार फिर से गाने में अक्षय और नूपुर सेनन का दर्द और प्यार से भरा रिश्ता देखने को मिल रहा है। ‘फिलहाल’ के पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट को भी अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है। 
 अक्षय ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस के लिए लिखा, “फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो एक मजे के साथ शुरू हुआ था लेकिन फिलहाल 2- मोहब्बत आपके अटूट प्यार का नतीजा है। ये अब आपका है।”  ये गाना आपको इमोशन से भर देगा।  किस तरह से एक आशिक को अपनी प्रेमिका से अलग होना पड़ता है वो इस बात से हमेशा तड़पता है। 
1625567992 hjbjb
गाने में देखा गया कि नूपुर सेनन से बेहद प्रेम करने वाले अक्षय कुमार को उनका साथ नसीब नहीं होता और वो किसी और की हो जाती हैं। इसके बाद अक्षय लगातार उन्हें याद करते हैं और उनके लिए गीत भी गाकर अपनी दास्तां सुनाते हैं। गाने एक अंत में कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 
1625567981 filhall2 1625565915
गाने में सिंगर बी प्राक की आवाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक बार फिर से गाने में अक्षय और नुपुन का दर्द और प्यार से भरा रिश्ता देखने को मिल रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का ‘फिलहाल’ गाना काफी हिट हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।