अक्षय कुमार की
मचअवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अब पूरी तरह रिलीज के लिए तैयार है। इस वजह से
खिलाड़ी कुमार अपनी मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही पूर्व
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की पूरी टीम
अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रही है।
इसी कड़ी में फिल्म
के लीड एक्टर और एक्ट्रेस अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर दोनों सम्राट पृथ्वीराज की
सफलता के लिए दुंआ मांगने के लिए वाराणसी पहुंचे। गंगा घाट से उनकी कुछ तस्वीरें और
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस दौरान सम्राट पृथ्वीराज का झंडा भी उनके
हाथों में नजर आया।
अक्षय कुमार ने अपने
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह गंगा में
डूबकी मारते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में एक्टर लाइट
पिंक कलर के कुर्ते पायजामें में काफी हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं मानुषी भी इसी
कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
तस्वीरों में घाट पर
दोनों हाथ में थाली पकड़े पूजा करते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों पंडित जी के
साथ खड़ें होकर हाथ में पूजा की थाली लिए पोज देते दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर
में दोनों आंखें बंद कर हाथों को जोड़कर भगवान की प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।
इनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
बता दें कि मूवी की
टीम सम्राट पृथ्वीराज चौहान
के झंडे को पराक्रमी राजा की वीरता को श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुख शहरों में ले
जा रही है। बड़े बजट की इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।
फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार
महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। वहीं मानुषी मूवी में राजकुमारी
संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
ये मल्टी स्टारर फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही हैं। इस
फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष
राणा, मानव विज जैसे दिग्गज कलाकार अहम रोल में हैं। फिल्म को लेकर अक्षय के फैंस
काफी ज्यादा एक्साइडेट है।