करण जौहर की फिल्म में अब नज़र आएगी अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की जोड़ी, ये होगा बायोपिक का नाम ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर की फिल्म में अब नज़र आएगी अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की जोड़ी, ये होगा बायोपिक का नाम !

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने अब अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है और ये भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तरह एक बायोपिक होगी। वैसे आपको बता दे, अक्षय कई बायोपिक फिल्में कर चुके है। लेकिन इस बार जिस बायोपिक में वो नज़र आएंगे वो करण जौहर बना रहे हैं और उनकी टीम ने इस फिल्म पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।
1654586080 139074
अक्षय कुमार अब जल्द ही सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म में नजर आ सकते हैं। करण जौहर अपने बर्थडे बैश के बाद काम में बिजी हो गए हैं। वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस वकील और राजनेता शंकरन नायर की बायोपिक पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि करण जौहर ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फिल्म को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। 
1654586500 karanjohar001
खबर है कि अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए कांटेक्ट किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार दिवंगत लॉयर-एक्टिविस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि अनन्या पांडे एक जूनियर लॉयर का किरदार निभाएंगी। हालांकि अनन्या ने अभी तक फिल्म के लिए साइन नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है। 
अगर वाकई ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब अनन्या और अक्षय किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म का टाइटल ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ है।
1654586099 2021 9$largeimg 2012138401
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की बात करें तो ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म की कहानी से लेकर इसमें अक्षय कुमार की कास्टिंग तक पर सवाल उठाए गए और ट्रेलर की रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ट्रोल हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।