अचानक फिल्मों से गायब हो गई थी अक्षय की ये हीरोइन, आज कर रही है ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अचानक फिल्मों से गायब हो गई थी अक्षय की ये हीरोइन, आज कर रही है ये काम

NULL

90 के दशक में कई अभिनेत्रियां आयी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी चमकी लेकिन उनमें से कुछ तो इंडस्ट्री में टिकी रही और कुछ बॉलीवुड में थोड़ी बहुत फ़िल्में करके गायब हो गयी आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बता रहे है जिन्होंने आते ही बॉलीवुड में खास पहचान बनायीं लेकिन कुछ ही सालों में अचानक ये इंडस्ट्री से गायब हो गयी।

2 503इस अभिनेत्री का नाम शीबा है जिन्होंने उस दौर में अक्षय कुमार , सलमान खान जैसे तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया पर फिर एकदम से इंडस्ट्री छोड़ दी। किसी को नहीं पता की था वो कहाँ है और क्या कर रही है।

4 410हाल ही में शीबा ग्रेस की एक तस्वीर सामने आई है। जो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।इस फोटो में शीबा सलमान की हीरोइन भाग्यश्री के साथ पार्टी करती दिख रही हैं।

5 248हाल ही में फिल्म अभिनेता जायद खान की पत्नी मलाइका पारेख खान की बर्थडे पार्टी में ये नज़र आयी और इनके साथ 90 के दशक की कई हीरोइनें दिखाई दीं। ‘ये आग कब भुजेगी’ फिल्म से शीबा ने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था।

6 155आपको बता दें शीबा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और इनका बचपन पंजाब में ही बीता है। फिल्मों में आने से पहले शीबा ने मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में काम करने का न्योता मिला।

7 92शीबा ने सलमान खान के साथ सूर्यवंशी फिल्म में भी काम किया है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी। उसके बाद उन्होंने सैफ अली खान के साथ कुछ फ़िल्में की पर उनका बॉलीवुड करियर कुछ ख़ास नहीं चल पाया।

8 62बॉलीवुड में ये अभिनेत्री जीबा के नाम से मशहूर थी और शीबा की पॉपुलर फिल्मों में ‘मिस 420’ ‘सनम तेरी कसम’ और ‘मिस्टर बॉन्ड’ हैं। फिल्मों में ख़ास सफल न होने के बाद शीबा ने डायरेक्टर आकाशदीप से शादी कर ली और आज वो खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रही है जिसका नाम ‘सिनेटेक टेलीफिल्म्स’ नाम से प्रोडक्‍शन हाउस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।