अक्षय से लंबा है उनका बेटा आरव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय से लंबा है उनका बेटा आरव

NULL

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और उनके बेटे आरव आजकल चर्चा में है बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पिछले दिनों अपने बेटे आरव के साथ देखे गए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और उसके बेटे आरव को जिसने भी देखा वो दंग रह गया ।

Akshay with son Aarav आपको बता दे कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और बेटे आरव की हाइट को लेकर चर्चा में बने हुए है । बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के बेटे आरव अभी फिलहाल 14 साल के ही है पर वो अपने पापा से लम्बा है सभी ये देखकर हैरान थे । कि अक्षय कुमार के बेटे आरव कितनी जल्दी बड़ा हो गया है। वैसे आरव को अपने पापा अक्षय कुमार की तरह स्पोर्ट्स का खासा शौक है और कराटे की कई विधाओं की उसके पास जानकारी है।

Akshay with son Aarav1

आपको बता दे कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की हाइट 5.9 फीट हैं जो भारतीय मापदंड के ह‍िसाब से ठीक है और वही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की हाइट की बात करे तो उनकी हाइट 5.3 फीट है ।

Akshay with son Aarav2

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के बेटे आरव स्मार्ट के साथ वह किसी हॉलीवुड टीनएज फिल्म का हीरो लगता है।

Akshay kumar son

वैसे तो हर पिता अपने बेटे के फ्यूचर के बारे में सोचता है वही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी अपने बेटे आरव के बारे में जरूर सोचते होंगे कि उनका बेटा भी उनसे भी आगे जाएगा और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी अपने बेटे आरव को लेकर प्राउड फील करते होंगे।

Akshay with son Aarav3

देखते हैं कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के बेटे आरव भी अपने पापा की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगे या फिर आरव ने अपने फ्यूचर के बारे में और ही कुछ सोच रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।