अक्षय ने 'टॉयलेट -एक प्रेम कथा' की टिकटों को कर रहे है बेहद सस्ता, जानिए क्यों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय ने ‘टॉयलेट -एक प्रेम कथा’ की टिकटों को कर रहे है बेहद सस्ता, जानिए क्यों

NULL

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हमेशा दर्शकों के लिए कुछ ख़ास करने की सोचते है इसी के चलते उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट -एक प्रेम कथा’ को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। अक्षय ने कहा है की वो चाहते है की इस फिल्म की टिकट सस्ती की जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखे और इस फिल्म से सबक ले।

1 825इस फिल्म के माध्यम से अक्षय ने आम जनता को एक सन्देश देने की कोशिश की है। अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान कहा ‘हमारे देश में करीब 54 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है। इसलिए मेरी चिंता लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करने की है।”

2 468ये फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है और हाल ही में फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और कलेक्शन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे है। अक्षय ने इस बात पर बयां दिया की इंडिया में पायरेसी पर रोक लगाने की बेहद जरुरत है लेकिन उन्हें भरोसा है दर्शक बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी अपना प्यार देंगे।

3 383अक्षय ने ये भी कहा की उन्हें इस बात की चिंता नहीं है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती वो इतना चाहते है की फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे और इसके लिए प्रयास किया जा रहा है की इस फिल्म को टैक्स फ्री कराया जा सके। फिल्म के वितरक ‘वॉयकॉम-18’ ने कर छूट का प्रस्ताव रखा है।

4 309अक्षय अभिनीत फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी। अक्षय से जब पुछा गया इस विषय पर फिल्म बनाने का विचार उन्हें कैसे आया तो उन्होंने कहा की वो हर शैली की फिल्म में काम करना चाहते है और वो चाहते है फिल्मे दर्शकों के मनोरंजन के अलावा उन्हें समाज की बेहतरी के लिए भी सन्देश दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।