इस यंग एक्टर ने किया Akshay Kumar को इंस्पायर, ओपन लेटर लिखकर सुपरस्टार ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस यंग एक्टर ने किया Akshay Kumar को इंस्पायर, ओपन लेटर लिखकर सुपरस्टार ने कही ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। इतना सालों में उन्होंने ना जाने कितनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया। रोमांस, कॉमेडी और एक्शन से सबका दिल जीतने वाले अक्षय आज भी लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। अपनी एक्टिंग और लाइफस्टाइल के अलावा अपनी सरलता के लिए भी जाने जाते हैं।
1676289609 329073411 928848971619256 1494114830187345947 n
अक्षय कुमार किसी भी बात को कबूलने से कभी नहीं हिचकते हैं। इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में एक्टर को इस बात को भी कबूलने में कोई दिक्क्त नहीं हुई कि अब उनमें पहले जैसी बात नहीं रह गई है। इसी के साथ अक्षय ने एक्टर टाइगर श्रॉफ के नाम एक खास लेटर भी लिखा है।
1676289627 326138671 659299455970509 5256955890936613091 n
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की कास्ट के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “प्यारे टाइगर श्रॉफ, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो लेटर्स लिखते हैं। लेकिन आज में एक खास वजह से ये लेटर लिख रहा हूं ताकि मैं अपनी बात रख सकूं। आज से 32 साल पहले मैंने एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी।”
1676289638 326247215 3767746956785985 4409316228083469868 n (1)
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने सोचा कि इन सालों में मैंने सबकुछ कर लिया। लेकिन अपनी इस फिल्म की शूटिंग के 15 दिनों में ही मुझे इस बात का अंदाजा हो गया कि फिजिकली और मेंटली मेरी टेस्टिंग हो रही है। पीड़ा, चोट, टूटी हड्डियां ये सबकुछ मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन इनमें से किसी भी चीज ने मुझे मेरे कन्फर्ट जोन से बाहर निकलने में इतना योगदान नहीं दिया जितना 2 हफ्तों में अली अब्बास जफर ने उनकी टीम ने और टाइगर श्रॉफ ने दिया।”

अक्षय ने आगे लिखा, “भाई रोज फिजियोथेरिपी चल रही है. मैं शिकायत नहीं कर रहा। लेकिन जीवन का असली मजा तो अपने कन्फर्ट जोन से बाहर निकलने पर ही आता है, जब हम पुश करते हैं तो नए द्वार खुलते हैं। जीवन की शुरुआत ही पुश के साथ है। मैं अपने दायरे को पुश कर के एंजॉय कर रहा हूं।”
1676289656 101133969 651874902057733 1525354672437858625 n
टाइगर श्रॉफ का जिक्र करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा, “खासकर उस शख्स के साथ जो मेरे काम की शुरुआत करने के एक साल बाद पैदा हुआ। तेरे साथ ये शूट कर के अच्छी फील आ रही है। हम साथ में वर्क आउट करते हैं और हम तबतक वालीबॉल खेलते हैं जबतक हमारा शरीर टूट नहीं जाता।”
1676289674 akshay kumar
टाइगर का शुक्रिया अदा करते हुए एक्टर ने कहा, “आपके साथ काम करके मैं अंदर से काफी यंग फील कर रहा हूं। मुझे ये बात फील हो रही है कि 55 साल तो महज एक नंबर है। मुझे इंस्पायर करने के लिए टाइगर श्रॉफ आपका शुक्रिया। मैं अपने ही जोन में आनंदित महसूस कर रहा। आपको और बड़े मिया छोटे मिया की पूरी टीम को मेरी तरह से ढेर सारा प्यार और दुआएं। चीयर्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।