Akriti Kakar ने बेटे को दिया जन्म, शादी के छह साल बाद अंगना में गूंजी किलकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akriti Kakar ने बेटे को दिया जन्म, शादी के छह साल बाद अंगना में गूंजी किलकारी

मशहूर सिंगर आकृति कक्कड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सिंगर मां बन गई हैं. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. आकृति ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए ये खुशखबरी अपने सभी चाहने वालों के साथ भी शेयर कर दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने 1 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है. अब उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

aakriti

akriti 2

मैटरनिटी फोटो के साथ दी खुशखबरी

आकृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। बता दें कि आकृति ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी डिलीवरी तक फैंस से छिपाए रखी। उन्होंने मैटरनिटी शूट की तस्वीर भी अब मां बनने की खुशी के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ एक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारे परिवार का विस्तार हुआ है। दो नन्हे कदमों और एक खूबसूरत दिल के साथ परिवार में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। ब्रह्मांड ने हमें सबसे खूबसरत चमत्कार का आशीर्वाद दिया है’।

 

akirti 3

 

आकृति ने किया दोस्तों और परिवार का शुक्रिया अदा

आकृति ने आगे लिखा, ‘हम अपने माता-पिता और बहनों के आभारी हैं, जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे। उन दोस्तों का शुक्रिया जो परिवार के सदस्यों की तरह साथ रहे। इतने प्यार, शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया’। सिंगर ने अपने डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया। आकृति की इस पोस्ट पर श्रेया घोषाल और विक्रांत मैसी जैसे सेलिब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी है और नन्हे मेहमान के आगमन के लिए बधाई दी है।

akriti 4

2016 में हुई थी आकृति-चिराग की शादी

बता दें कि आकृति कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज से सजा चुकी है. उन्हें खासतौर पर फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ के गाने ‘सैटरडे सैटरडे’ की वजह से पहचान हासिल हुई. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंगर ने 2016 में चिराग अरोड़ा से शादी रचाई थी, जो पेशे से प्लेबैक सिंगर हैं।

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।