Akhil Akkineni की सगाई: जानिए कौन हैं Nagarjun की छोटी बहू Zaineb Ravdjee - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akhil Akkineni की सगाई: जानिए कौन हैं Nagarjun की छोटी बहू Zaineb Ravdjee

GdTt98PaoAIRf5F

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के बाद अब नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने भी इंगेजमेंट कर ली है।अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया है

image 2504579

ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू जैनब रावदजी कौन हैं और क्या काम करती हैं।

image 4295347

नागार्जुन ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए छोटे बेटे की सगाई की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- ‘हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए खुश हैं।

image 5047879

आगे लिखा, जैनब को अपने परिवार में वेलकम करने से ज्यादा हमें कोई खुशी नहीं हो सकती थी। प्लीज यंग को बधाई देने के लिए हमसे जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं दें।’

image 6270883

रिपोर्टस के मुताबिक अखिल अक्किनेनी की मंगेतर जैनब रावदजी मुंबई की एक आर्टिस्ट और आर्ट एग्जिबीटर हैं। जैनब के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वे एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर करती हैं।

image 9651693

बता दें कि अखिल और जैनब कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।अब सगाई करके दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है।

Naga Chaitanya 1724858023868 1724858024304

बता दें कि इसी साल अगस्त में नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य ने अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी।

image 2578550

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल इसी साल 4 दिसंबर को शादी करने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।