अकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा के नाम का टैटू अपने हाथ से हटवाया, बताया- अब किसे कर रही हैं डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा के नाम का टैटू अपने हाथ से हटवाया, बताया- अब किसे कर रही हैं डेट

पिछले कुछ दिनों से पारस छाबड़ा के साथ अपने टूटे रिश्ते को लेकर चर्चा का विषय बनी रही

पिछले कुछ दिनों से पारस छाबड़ा के साथ अपने टूटे रिश्ते को लेकर चर्चा का विषय बनी रही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी ने आखिरकार पारस के नाम का टैटू अपने हाथ से अब रिमूव करवा दिया है। जी हां अकांक्षा पुरी ने अब अपनी हाथ की कलाई पर इस टैटू को रिडिजाइन करवा लिया है,लेकिन अपने हाथ से पारस का नाम हमेशा-हमेशा के लिए हटा लिया है।
1582965852 akanksha puri 
इतना ही नहीं अकांक्षा ने अपने एक करीबी को यह बताया है कि वो इसे लेकर बहुत खुश भी है और उन्हें पारस के नाम को हटवा कर सेम जगह एक नया डिजाइन बनवाया है। अकांक्षा ने पारस के नाम वाली जगह पर एक बार कोड जैसा डिजाइन बनवाया है और उसके ऊपर ‘BEING ME’ लिखवाया है। अकांक्षा ने अपने इस नए टैटू की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। 
1582965570 teto
वैसे अकांक्षा तो पहले ही इस बात को कह चुकी हैं कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढऩा चाहती हैं। जब अकांक्षा से इस बारे में बातचीत की गई तब उनका कहना था कि यह मेरा वक्त है। मैं अपने काम को डेट कर रही हूं और खुद से इतना प्यार जितना पहले कभी नहीं किया। क्योंकि मैं इस दुनिया में खदु से प्यार (#beingme) करने की कोशिश कर रही हूं जहां हर कोई फेक और कुछ बनने की कोशिश करता है। क्योंकि आप अपने लिए कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं,इसलिए मैंने #beingme रखा है। मैंने अपना नाम बार कोड के साथ लिखावाया है।
1582965600 untitled 2
बता दें कि अकांक्षा के रिलेशनशिप में तब दरार आनी शुरू हुई जब बिग बॉस 13 के दौरान माहिरा और पारस एक दूसरे के करीब नजर आने लगे। वैसे पारस और माहिरा बहुत बार एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए भी दिखे हैं। वहीं नैशनल टेलिविजन पर पारस ने अकांक्षा के साथ अपने रिश्ते को लेकर साफ-साफ मना कर दिया था। 
1582965873 65624965 378246462895596 109856370512256797 n
अकांक्षा ने यह भी कहा कि इन सारी चीजों के बाद भी उन्होंने पारस के लिए डिजाइनर हायर कर रखा है और वो उनके साथ मिलकर उनके कपड़े,परफ्यूम आदि का सिलेक्शन करती हैं। 
1582965890 mahira sharma 1581649452
लेकिन बिग बॉॅस 13 के बीच में ही पारस ने बहुत बार अकांक्षा से अपने रिश्ते को खत्म होने की बात कह दी थी और यह सभी चीजें धीरे-धीरे इतनी ज्यादा कड़वी हो गई कि अब अकांक्षा ने ही पारस से दूरी बना ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।