Akansha Kapoor Blouse Designs: संगीत नाइट में दिखेंगी सबसे गॉर्जियस, ट्राई करें आकांक्षा रंजन कपूर के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akansha Kapoor Blouse Designs: संगीत नाइट में दिखेंगी सबसे गॉर्जियस, ट्राई करें आकांक्षा रंजन कपूर के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

46425041213212778093156147959781076082440035n 1

आकांक्षा रंजन कपूर ने अपनी लाइट ब्लू साड़ी के साथ सिक्वेन का शाइनी, जटिल पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी किया है

4641814315530822106011521965707109347968080n 1

ब्लाउज एक स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्लीवलेस है, जो उनके लुक को बहुत ही खास बना रहा है

4641567334712692585994851766394165391339796n 1

इस ब्लाउज में डबल स्ट्रैप्स शामिल हैं, जो काफी यूनिक लग रहा है, कोर्सेट स्टाइल ये ब्लाउज संगीत नाइट के लिए बेस्ट है

301203089 407323021387177 5103942068740624479 n

अगर आप लहंगा कैरी करने वाली हैं और उसके साथ दुपट्टा स्टाइल नहीं करना चाहती हैं, तो आप इस तरह का बैकलेस डिजाइन क्वाटर स्लीव ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं

301275563 154616637219597 941547056164499883 n

हैवी इंब्रायड्री वर्क वाला ये ब्लाउज ट्रेडिशनल और स्टाइलिश है, इसकी स्लीव्स में लटकन लेसवर्क है, जो कमाल का लग रहा है

301408157 3245399285705378 9186283867308147571 n

अपने हुस्न का जलवा दिखाने के लिए इसे अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें

3123812641090129918541608593451005494860504n

अगर आप अपने बोल्ड लुक से संगीत नाइट में कहर मचाना चाहती हैं, तो आपको आकांक्षा रंजन कपूर के इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए

3121646109055574004200288215367619333062267n

इसे आप डिजाइनर साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं, इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को एलिगेंट और क्लासी बना सकते हैं

3120671811704390489696137845521020846204649n

इस कूल और स्टाइलिश ब्लाउज को पहनकर संगीत नाइट में जाएंगी, तो आपका रिश्ता भी जल्दी ही पक्का हो जाएगा

46465646417495189825463818418292344235425299n

अगर आप सिंपल और बोरिंग डिजाइन्स वाले ब्लाउज पहनकर थक चुके हैं, तो आपको इस नए और ट्रेंडी डिजाइन को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए

46484694510712243607896906489150139038094772n

इसे पहनकर जब आप शादी के फंक्शन में जाएंगी, तो कमाल की लगेंगी, हर कोई आपके इस स्टाइल को कॉपी करने की चाहत रहेगा

4647417198944905393222806710093190077409257n

गर्ल्स के लिए वीनेक लाइन वाला ये ब्लाउज परफेक्ट है, इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं

32869915414607310611232411211006473875363259n

अगर आप सिंपल प्लीटेड साड़ी पहनकर संगीत फंक्शन में जा रही हैं, तो आप उसके साथ इंब्रायड्री वर्क वाला हैवी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं

3283950561913934134866504676357456522038861n

राउंडनेक वाला ये फ्लोरल ब्लाउज आपके लुक में क्लास एड कर देगा, इसे पहनकर आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।