अगर आप किसी हल्दी फंक्शन के लिए सूट सेलेक्ट कर रही हैं, तो आकांक्षा का ये शरारा सूट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
एक्ट्रेस के इस येलो सूट में सिल्वर कढ़ाई हुई है, साथ ही इसका टॉप फ्रंट कट का है
इस पूरे लुक में आकांक्षा बेहद प्यारी लग रही हैं. ऐसे में आप भी कुछ इसी तरह का शरारा सूट अपने लिए ले सकती हैं.
अगर आप वर्किंग वुमन हैं और अपने लिए ऑफिस जाने लायक कुछ ढूंढ़ रही हैं, तो आकांक्षा का ये धागे की कढ़ाई वाला सूट आपके लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकता है
व्हाइट कलर के इस सूट में ब्लैक धागे की एंब्रॉयडरी हुई है जो खूब हाइलाइट हो रही है, ये सूट आपके ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेगा.
वहीं अगर आप किसी पूजा में जा रही हैं और अपने लिए एक सिंपल सूट चाहती हैं तो आकांक्षा का ये बनारसी सूट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है
स्लिम पेंट के साथ कैरी किया ये कुर्ता काफी एलिगेंट लुक दे रहा है, वहीं इसके साथ बनारसी दुपट्टा इसे क्लासी बना रहा है
इस सूट को आप अपने ऑफिस वियर में भी शामिल कर सकती हैं
न्यूली वेड के लिए आकांक्षा पुरी का ये रेड शरारा सूट काफी बढ़िया ऑप्शन है,ये सूट दिखने में काफी खूबसूरत है
नई नवेली दुल्हन ऐसा कुछ पहन कर खूब तारीफें बटोर सकती हैं, वहीं आप इसे करवाचौथ पर भी पहन सकती हैं
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो आपके लिए आकांक्षा पुरी का ये बांधनी प्रिंट सूट बढ़िया रहेगा
कॉटन फैब्रिक के साथ ही इसका डिजाइन काफी ट्रेंडी है. ये हर उम्र की महिलाओं पर खूब जचेगा
आकांक्षा पुरी के ये सूट काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी हैं, इन्हें मार्केट में ढूंढ़ना भी आसान है, इस वक्त ऑनलाइन भी आपको ऐसे सूट मिल जाएंगे
आप आकांक्षा की तरह खुद को स्टाइल भी कर सकती है, अगर आप ने इन्हें एक बार पहन लिया तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा