अक्ल होती तो काम करती न कि सेमी न्यूड सपॉटिंग्स, चाहत खन्ना और उर्फी जावेद मे फिर छिड़ी जंग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्ल होती तो काम करती न कि सेमी न्यूड सपॉटिंग्स, चाहत खन्ना और उर्फी जावेद मे फिर छिड़ी जंग!

सोशल मीडिया पर एक बार फिर चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच कैट फाइट शुरू हो गयी

सोशल मीडिया पर एक बार फिर चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच कैट फाइट शुरू हो गयी है। हाल ही में इन दोनों को सोशल मीडिया पर लड़ते देखा गया था, जहां दोनों ने एक- दूसरे को खूब नीचा दिखाया था। ये लड़ाई इतनी बेहूदा हो गयी थी कि खुद उर्फी ने सामने आकर माफ़ी मांगी थी लेकिन अब एक बार फिर वही सिलसिला शुरू हो गया है। 
1663572163 collage maker 08 aug 2022 05.43 pm
दोनों सरेआम एक- दूसरे पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आ रही। दरअसल जैसे ही चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया तो उर्फी ने चाहत पर तंज कस दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत खन्ना ने सुकेश से न सिर्फ जेल में मुलाकात की थी, बल्कि उनसे गिफ्ट्स भी लिए थे। ये खबर जैसे ही सामने आई तो उर्फी ने चाहत पर कमेंट कर दिए। बस फिर क्या था फिर क्या चाहत भला क्यों चुप रहती! 
1663572179 00aa6f08a0
अब चाहत ने एक इंस्टा स्टोरी अपलोड की है, जिसमें उन्होंने उर्फी के बारे में ऐसी-ऐसी चीजें बोल दीं जो उर्फी के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बिना सच जाने पब्लिसिटी के लिए खबरों के बीच में कूद पड़ना एक तरह से खुद को बेवकूफ बनाने जैसा है। ब्रेनलेस से क्या ही बहस करना, अक्ल होती तो काम करती या शूट करती ना कि सेमी न्यूड सपॉटिंग्स करती।’
1663571153 ck
‘चलो कोई ना आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं, अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ, अल्लाह अकल नवाजे आपको। हैशटैग जावेद।’ अब चाहत ने न सिर्फ उर्फी के कपड़ो को लेकर उन्हें ताना मारा है बल्कि उन्हें बेवक़ूफ़ तक कह डाला है। वही ‘बीवी और मां बनने लायक नहीं’ ये कहना चाहत को काफी महंगा पड़ सकता है। 
1663572148 301663523 798922691239603 3635101155021047628 n
अब देखना तो ये होगा कि उर्फी इस बात का जवाब कब और कैसे देगी? ये तो साफ़ है कि उर्फी इस बार भी चुप नहीं रहने वाली और अब वो चाहत खन्ना की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।