रिलीज हुई Ajay Devgn की मल्टी स्टारर Singham Again, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलीज हुई Ajay Devgn की मल्टी स्टारर Singham Again, जान लें क्या है ऑडियंस का पहला रिएक्शन

भूल भुलैया 3 को टक्कर देने आई अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन का फर्स्ड डे

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फाइनली ये मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दिलचस्प बात है कि ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया से क्लैश हुआ है. दोनों की फिल्मों का काफी बज है. इस बीच ‘सिंघम अगेन’ का  की पहला रिव्यू भी आ गया है और फैंस इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर कर रहे हैं.

‘सिंघम अगेन’ का पहला रिव्यू आउट

अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे तमाम सितारों से सजी यह फिल्म स्टार पावर और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन से भरपूर है. वहीं चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान से सरप्राइजिंग कैमियो ने दर्शकों को खुश कर दिया है. ऐसे में फिल्म की रिलीज के साथ ही ‘सिंघम अगेन’ का पहला रिव्यू भी आ गया है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए इसे “एक्शन-पैक्ड ब्लॉकबस्टर” कहा है. यूजर ने पोस्ट में लिखा है, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने वैसा ही मैजिक क्रिएट किया है जैसा उन्होंने सिम्बा के लिए किया था लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर. अजय देवगन की प्रेजेंटेशन अमेजिंग है. स्पेशली उनके एंट्री सीक्वेंस, फाइट सीन, एक्टिंग पूरी तरह स्टनिंग है. अक्षय कुमार आपको खुश कर देंगे. वह बहुत बदमाश पुलिस वाला दिखते है और यहां तक ​​कि उनके एक्शन सीक्वेंस भी टॉप लेवल के हैं. वहीं विलेन अर्जुन कपूर परफेक्ट नहीं है, जब भी अजय देवगन और अर्जुन का आमना-सामना होता है वह सभी एक्शन सीन्स में बिल्कुल शानदार दिखते हैं.  वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो आपको चौंका देगा लेकिन रणवीरसिंह का कैमियो फर्जी है!!

80098cn9p

सलमान खान के चुलबुल पांडे के कैमियो पर बजी खूब सीटी

रिव्यू में आगे लिखा गया है, “सिंघम अगेन को एक भव्य दृश्य में फिल्माया गया है और जब आप फिल्म देखते हैं तो आप क्लियरी देख सकते हैं कि वीएफएक्स हमारी अपेक्षा से कहीं बेहतर दिखता है. एक्शन सीक्वेंस फिल्म के मेन अट्रैक्शन में से एक है और हाई स्पीड वाला एक्शन सीक्वेंस आपको चौंका देगा. करीना कपूर खान ने बेहतरीन काम किया है और टाइगर श्रॉफ  की एंट्री आपके होश उड़ा देगी. फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न और आश्चर्यजनक कैमियो हैं जो आपके होश उड़ा देंगे. ये यकीनन एक मस्ट वॉच फिल्म है, विशेष रूप से इसके एक्शन सीक्वेंस और अजय और सभी कलाकारों के दमदार अभिनय के लिए ये देखना बनती है.

मेगास्टार सलमान खान के तीन मिनट के कैमियो पर खूब सीटियां बजी हैं. चुलबुल पांडे ने कैमियो गेम में महारत हासिल की है.

article

ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है ‘सिंघम अगेन’? 

‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट और टीम ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है. जिसके बाद से इसकी काफी हाईप क्रिएट हो चुका है. फिल्म की काफी एडवांस बुकिंग हुई है. 31 अक्टूबर को रात 10 बजे तक, फिल्म ने पहले ही पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी मेन चेन्स में 2.04 लाख टिकट बेच दिए थे, प्री टिकट सेल को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म  पहले दिन  33 करोड़ रुपये से लेकर  38 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कर सकती है. 

वहीं भूल भुलैया 3 के साथ प्रतिस्पर्धा के बावजूद, सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस पर हावी होने की उम्मीद है, खासकर महाराष्ट्र और गुजरात में ये फिल्म कमाल कर सकती है.। फिल्म की सफलता शेट्टी के फेमस कॉप यूनिवर्स  लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।