बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर है, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग उसी तरह बरकरार है। एक्ट्रेस भी अपने चाहने
वालों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती है। काजोल ने फिल्म
इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। अपने इस 30 साल के सफर
में एक्ट्रेस ने कई तरीके के किरदार निभाए और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। इस
खास मौके पर एक्टर अजय देवगन ने अपनी वाइफ के नाम एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया।
अजय देवगन ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल को सोशल मीडिया के जरिए उनके फिल्म
इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर खास तरीके से बधाई दी। अजय ने अपने इंस्टाग्राम
पर अपनी और काजोल की फोटो शेयर की है। ये तस्वीर अजय की फिल्म फिल्म तन्हाजी: द
अनसंग वारियर की है जिसमें काजोल ने उनकी पत्नि का छोटा सा किरदार निभाया था।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, “सिनेमा में तीन दशक! आपने बहुत बढ़िया काम किया है। सच कहूं
तो अभी शुरुआत है, कई और मील के पत्थर, फिल्मों और यादों के लिए।” अजय के इस पोस्ट
को अबतक 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स काजोल पर
प्यार बरसाने लगे।
बता दें कि बॉलीवुड के इस पावर कपल ने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में साथ काम
किया है। अजय देवगन औऱ काजोल की जोड़ी को लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की काफी पसंद
करते है। इस कपल ने 24 फरवरी को 1999 को सात फेरे लिए थे। शादी के इतने सालों बाद
आज भी दोनों के बीच प्यार उसी तरह बरकरार है और इस बात को लेकर भी काई बार लोग
इनकी मिसाल देते है।
गौर करने वाली बात ये है कि काजोल ने महज 17 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड
डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म बेखुदी से अपने फिल्मी सफर का आगाज किया
था। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी है। जिसमें फना, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, कभी खुशी कभी गम, बाजीगर, प्यार तो होना ही था, गुंडाराज जैसी फिल्में शामिल हैं।