Kapil Sharma की वजह से हो जाता है Ajay Devgn के जबड़े में दर्द, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma की वजह से हो जाता है Ajay Devgn के जबड़े में दर्द, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

‘द कपिल शर्मा’ शो अब घर-घर में अपनो कॉमेडी डोज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। मेकर्स

अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू साथ नजर आने वाले हैं। भोला रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और एसे में अजय और तब्बू फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही अजय और तब्बू फिल्म भोला का द कपिल शर्मा शो में प्रमोट करते दिखने वाले हैं।
1679731535 336013305 907070817161063 5163427680383827824 n
सालों से अपने कॉमेडी डोज से लोगों को एंटरटेन करने वाला पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन और तब्बू बतौर गेस्ट नजर आएंगे। शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस एपिसोड में मिलने वाले एंटरटेनमेंट की एक झलक दर्शकों को देखने मिली।
1679731543 filmcompanion 2f2023 03 2f92f7bd26 af41 48b4 ab98 8c62bbfee4dc 2ftabu ajay devgn
सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि द कपिल शर्मा शो में अजय देवगन अपनी फिल्म भोला ही नहीं बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में आने वाले एक्टर की जमकर चुटकी लेते हैं और उनके साथ मस्ती-मजाक करते हैं। मगर इस बार अजय ने उल्टा कपिल के ही मजे ले डाले।
1679731550 336571040 626794732793822 4016200585292682807 n
दरअसल, इस दौरान कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि वो हमेशा कई करह के स्टंट्स करते हैं। कभी बाइक तो कभी कार। यही नहीं, घोड़ों पर और जहाज पर भी चढ़कर स्टंट करते नजर आते हैं। इस बार तो आप ट्रक पर चढ़कर आते दिखाई दे रहे हैं। सारे स्टंट में अब तक का आपका सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?

कपिल का सवाल सुनकर अजय मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होती है। आगे जब कपलि पूछते हैं कि कौन सा जबड़ा, तो आगे अजय जवाब देते हैं, ‘जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।’ अजय का जवाब सुनकर कॉमेडियन की तो बोलती ही बंद हो जाती है और वहां मौजूद सब लोग खिलखिलाकर हंस देते हैं।
1679731680 325740949 877202390157560 949714975664298370 n
बता दें कि अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है। इस फिल्म को खुद अजय ने ही डायरेक्ट किया है। ‘भोला’ फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं। फैंस इस फिल्म में अजय का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।