अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू साथ नजर आने वाले हैं। भोला रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और एसे में अजय और तब्बू फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही अजय और तब्बू फिल्म भोला का द कपिल शर्मा शो में प्रमोट करते दिखने वाले हैं।
सालों से अपने कॉमेडी डोज से लोगों को एंटरटेन करने वाला पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन और तब्बू बतौर गेस्ट नजर आएंगे। शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस एपिसोड में मिलने वाले एंटरटेनमेंट की एक झलक दर्शकों को देखने मिली।
सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि द कपिल शर्मा शो में अजय देवगन अपनी फिल्म भोला ही नहीं बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में आने वाले एक्टर की जमकर चुटकी लेते हैं और उनके साथ मस्ती-मजाक करते हैं। मगर इस बार अजय ने उल्टा कपिल के ही मजे ले डाले।
दरअसल, इस दौरान कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि वो हमेशा कई करह के स्टंट्स करते हैं। कभी बाइक तो कभी कार। यही नहीं, घोड़ों पर और जहाज पर भी चढ़कर स्टंट करते नजर आते हैं। इस बार तो आप ट्रक पर चढ़कर आते दिखाई दे रहे हैं। सारे स्टंट में अब तक का आपका सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?
कपिल का सवाल सुनकर अजय मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होती है। आगे जब कपलि पूछते हैं कि कौन सा जबड़ा, तो आगे अजय जवाब देते हैं, ‘जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।’ अजय का जवाब सुनकर कॉमेडियन की तो बोलती ही बंद हो जाती है और वहां मौजूद सब लोग खिलखिलाकर हंस देते हैं।
बता दें कि अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है। इस फिल्म को खुद अजय ने ही डायरेक्ट किया है। ‘भोला’ फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं। फैंस इस फिल्म में अजय का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।