बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। भले ही न्यासा ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बेहिसाब है और लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। न्यासा की झलक पाने के लिए फैंस और पैपराजी बेताब रहते हैं।
न्यासा इन दिनों दुबई में है जहां वो अपने दोस्तों संग नए साल के आने का जश्न मनाने पहुंची हैं। वहां से स्टारकिड का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें न्यासा अपनी दोस्त के साथ जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं। हालांकि अपने इस वीडियो की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
न्यासा देवगन का जो वीडियो सामने आया है वो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है। इस वीडियो में काजोल की बेटी न्यासा अपनी एक दोस्त के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। ब्लैक हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने नीसा काफी बोल्ड लग रही है और उनकी खुली जुल्फें फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं। वायरल वीडियो में न्यासा और उनकी एक दोस्त डांस कर रहे हैं। स्टारकिड की दोस्त ने अपने हाथों में ग्लास पकडा हुआ है जिसके साथ वो मस्ती में झूम रही हैं।
न्यासा के इस वीडियो के सामने आते ही ट्रोलर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। स्टारकिड के इस डांस वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग न्यासा को न्यू ईयर विश करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने दावा किया है कि न्यासा के सामने टेबल पर ऐल्कोहॉल होने का दावा करते हुए काजोल और अजय देवगन की परवरिश पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
न्यासा देवगन की वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘पिता पान मसाला खाता है और बेटी टल्ली हो रही है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ज्यादा पैसा हो तो ऐसा ही होता है।’ एक अन्य यूजर ने काजोल और अजय की परवरिश पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘कैसे मां- बाप हैं, बेटी शराब पी रही है।’ इस वीडियो के अलावा न्यासा की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।