अजय देवगन ने 'गोबर' के लिए सिद्धार्थ रॉय कपूर से हाथ मिलाया, दोनों अभिनेता साथ में धमाल मचाने को तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय देवगन ने ‘गोबर’ के लिए सिद्धार्थ रॉय कपूर से हाथ मिलाया, दोनों अभिनेता साथ में धमाल मचाने को तैयार

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन इस बार सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर एक कॉमेडी ड्रामा को बनाने की योजना

कोरोना कफ्र्यू की वजह से बेशक फिल्मों की शूटिंग पर विराम लग गया हो,लेकिन नई फिल्मों की अनाउंसमेंट में कोई रुकावट नहीं आई है। जी हां तभी तो अभिनेता-निर्माता अजय देवगन इस बार सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर एक कॉमेडी ड्रामा को बनाने की योजना बना रहे हैं। जिसका टाइटल है गोबर। फिल्म का निर्देशन विज्ञापन-फिल्म निर्माता सबल शेखावत द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने सम्भित मिश्रा के साथ पटकथा भी लिखी है।
1618574873 25
फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक के बारे में है जो अपने राज्य के अस्पताल में भ्रष्टाचार के जाल का पता लगाता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने बताया कि ‘गोबर’ की कहानी अद्वितीय, भरोसेमंद और अविश्वसनीय रूप से मजेदार है, साथ ही मनोरंजक भी है मुझे विश्वास है कि यह लोगों को सिनेमाघरों में ले आने पर मजबूर करेगी।
1618574813 24
उन्होंने आगे कहा, इस प्रोजेक्ट्स में उनका इरादा स्पष्ट है कि वह इस फिल्म के जरिए दर्शकों को हंसाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दर्शक हंसें, आराम करें, थोड़ा सोचें और साथ-साथ आनंद भी लें। फिल्म एक आम आदमी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और एक सरल संदेश लेकर आती है। वहीं, निमार्ता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, यह एक आम आदमी की असाधारण हिम्मत की कहानी है। वह हंसी-ठहाकों के साथ भ्रष्टाचार का सामना करता है और यह संदेश पहुंचता है कि आम आदमी बहुत शक्तिशाली होता है। यह सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है और भ्रष्टाचार के अंदर की दुनिया का खुलासा करती है।
1618574923 26
उन्होंने आगे कहा, मैं अजय देवगन के इस तरह के क्लासिक चुनावों का तहेदिल से सम्मान करता हूं। मैं अजय और उनकी प्रोडक्शन टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। क्योंकि वे इस फिल्म में जान डाल देंगे।
1618575002 untitled 4
वहीं, लेखक-निर्देशक शेखावत का कहना है कि फिल्म सच्ची घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है। निर्देशक ने कहा, गोबर’ एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को 90 के दशक के दिनों और छोटे शहर में रहने वाले लोगों के सरल जीवन की ओर ले जाएगी। मैंने यह कहानी सच्ची घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी है। 
1618575050 27
उन्होंने आगे कहा, मैं अजय और सिद्धार्थ जैसे निमार्ताओं का आभारी हूं और खुश हूं कि उन्होंने मेरे नजरिए पर विश्वास दिखाया। दोनों ही प्रोडक्शन हाउस ने बहुत बेहतरीन सिनेमा दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरा निर्देशन भी उतना ही बेहतरीन होगा। बतौर निर्देशक मैं बेहद उत्साहित हूं। अजय देवगन एफफिल्म्स और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म साल के आखिर तक रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।