काजोल को ऑस्कर पैनल में शामिल किए जाने पर खुशी से झूम उठे अजय देवगन, वाइफ के लिए लिखी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजोल को ऑस्कर पैनल में शामिल किए जाने पर खुशी से झूम उठे अजय देवगन, वाइफ के लिए लिखी ये बात

साल 2022 के ऑस्कर पैनल में शामिल होने के लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काजोल को इन्वाइट किया गया है।

भारत सहित दुनिया के कई देशों में अकेडमी अवॉर्ड्स का इंतजार किया जाता है।
ऐसे में अब इंडियन सिनेमा के लिए एक बड़ी खुश खबरी सामने आई है। बॉलीवुड की दिग्गज
एक्ट्रेस काजोल का नाम इस ऑस्कर पैनल में शामिल किया गया है। काजोल के अलावा साउथ एक्टर
सूर्या
, डायरेक्टर सुष्मित घोष और रिंटू थॉमस और फिल्ममेकर रीमा
कागती सहित 397 नए मेंबर्स को अकैडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंस यानी ऑस्कर
अकैडेमी में शामिल होने के लिए इन्वाइट किया गया है।  

1656504937 251086477 614582606230613 3145657734596763396 n

बता दें कि ऑस्कर अकैडेमी की वेब साइट ने मंगलवार रात इस लिस्ट को शेयर किया है।
इस लिस्ट में उन लोगों को नाम शामिल किया गया है जिन्होंने थिएट्रिकल मोशन
पिक्चर्स में अपना योगदान दिया है।अकैडेमी ने एक स्टेटमेंट में कहा
, ‘2022 की इस क्लास में 44 पर्सेंट महिलाएं और 37
पर्सेंट लोग ऐसी कॉम्यूनिटी के लोग जिनका प्रतिनिधित्व बेहद कम और 50 पर्सेंट लोग
53 देशों और इलाकों के हैं जो अमेरिका से बाहर हैं।

1656505024 suriya

वही अपनी वाइफ का नाम ऑस्कर लिस्ट में शामिल होने पर उनके पति और बॉलिवुड अभिनेता
अजय देवगन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी
खुशी जाहिर कर लिखा,
ऑस्कर पैनल में
इन्वाइट किए जाने के लिए काजोल को बहुत-बहुत बधाई। बेहद उत्साहित हूं और बहुत गर्व
महसूस कर रहा हूं। इन्वाइट किए गए सभी अन्य लोगों को भी बधाई।

1656504950 290597415 127777086608748 6326361095555451987 n

दरअसल, बॉलिवुड से काजोल और तमिल सिनेमा के स्टार
सूर्या को इन्वाइट किया गया है। डॉक्यूमेंट्री फीचर ब्रांच में सुष्मित घोष और
रिंटू थॉमस को जबकि राइटर्स की कैटिगरी में में
तलाश‘, ‘गली बॉयऔर गोल्डजैसी फिल्में लिख चुकी
रीमा कागती को इन्वाइट भेजा गया है।

1656504961 277618129 1186077252201803 1010909329531728182 n

गौरतलब है कि इन सिलेब्स से पहले एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान, अली फजल, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, तब्बू, सौमित्र चटर्जी, नसीरुद्दीन शाह, आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, एकता कपूर और शोभा कपूर जैसे इंडियन सिलेब्स पहले ही इस क्लब में शामिल हो
चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।