रोल्स रॉयस लग्सरी एसयूवी खरीदने वाले तीसरे भारतीय बने अजय देवगन पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुए ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोल्स रॉयस लग्सरी एसयूवी खरीदने वाले तीसरे भारतीय बने अजय देवगन पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुए ट्रोल

लक्ज़री गाड़ियों के बाद अब गोलमान स्टार ने अब रोल्स रॉयस कार भी खरीदी है। हाल ही में

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे सफलतम अभिनेताओं में से एक है।  50 वर्षीय एक्टर की इस साल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई है और दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा है।  
1567075666 57989196 438232610313482 519126842014218094 n
अजय देवगन लग्जरी करों के शौक़ीन है और उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर , बीएमडब्लू 5 सीरीज , मर्सेडीस बेंज S क्लॉस, ऑडी Q7, मर्सेडीस बेंज GL-क्लास, वॉल्वो XC90, मॉडिफाइड टोयोटा केलिका है।  साथ ही वो एकलौते भारतीय है जिनके पास माज़राती क्वाट्रोपोर्टे कार है। 
1567075675 44
इन लक्ज़री गाड़ियों के बाद अब गोलमान स्टार ने अब रोल्स रॉयस कार भी खरीदी है। हाल ही में अजय देवगन ने लक्ज़री एसयूवी रोल्स रॉयस कुल्लिनन खरीदी है जिसकी कीमत करीब 6.95 करोड़ है। 
1567075687 58410308 418881345607292 2655017930278929617 n
बिजनेस मैग्नेट मुकेश अंबानी और टी-सीरीज के टाइकून भूपेश कुमार के बाद अब अजय देवगन लग्जरी एसयूवी कार बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।
1567075809 10
जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने अजय देवगन को इस नयी कार के लिए बधाई तो दी पर साथ में ट्रोल भी किया। इस ट्रॉल्लिंग में अजय देवगन के पानमसाला विज्ञापन को टारगेट किया गया है। 
आईये नजर डालते है ट्रोलर्स के कमेंट पर : 

1.

1567075463 1

2.

1567075468 2

3.

1567075475 3

4.

1567075481 4

5.

1567075488 5

6.

1567075495 6

7.

1567075500 7

8.

1567075511 8

9.

1567075517 9

10.

1567075523 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।