इस दिन रिलीज होगी Singham Again! Rohit Shetty की फिल्म में धमाल मचाएंगी Ajay-Deepika की जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिन रिलीज होगी Singham Again! Rohit Shetty की फिल्म में धमाल मचाएंगी Ajay-Deepika की जोड़ी

अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की ‘सिंघम अगेन’ टाइटल वाली यह फिल्म इस साल अगस्त से फ्लोर पर

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। रोहित और अजय की जोड़ी जब भी साथ आई है तब-तब इस जोड़ी ने तबाही मचाई है। एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी ने अब तक कई हिट फिल्में दी है। साल 2003 में आई फिल्म जमीन के बाद से अजय और रोहित ने साथ में ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।
1682229890 323299720 178380184877608 8131993598568816256 n
‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ के बाद अब रोहित शेट्टी अपने फेवरेट एक्टर अजय देवगन संग ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं। सिंघम के तीसरे पार्ट के ऐलान के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी और अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर ली है।
1682230172 8f7ad3909f7e5c24f6f9a01cf1b3bafe5ebc16e6ce6d80e25e033bd917f3a024. ri v ttw
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म पहले साल 2024 दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म को पहले ही स्वतंत्रता दिवस 2024 पर रिलीज होगी। देश की आजादी के खास दिन पर मेकर्स ‘सिंघम अगेन’ को रिलीज करने का फैसला किया है। अब फिल्म 15 अगस्त 2024 को थियेटरों में दस्तक देगी।

फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज करने के पीछे मेकर्स का बड़ा खेल है। दरअसल, 15 अगस्त को गुरुवार है और सोमवार को रक्षाबंधन है ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा लंबा वीकेंड मिलेगा। नेशनल हॉलिडे होने के कारण फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को भी शानदार फायदा मिलेगा। खास बात ये भी है कि सिंघम बच्चों से लेकर हर ऐज ग्रुप के लोगों को पंसद आती है ऐसे में हॉलिडे होने पर ज्यादा संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचेंगे।
1682230217 deepika rohit r
बता दें कि  इस बार ‘सिंघम अगेन’ में एक फ्रेश जोड़ी भी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। जी हां ‘सर्कस’ के ‘करंट लगा’ के सॉन्ग लॉन्च के दौरान रोहित शेट्टी ने घोषणा की थी कि ‘सिंघम अगेन’ के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया है। रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण पहली महिला पुलिसकर्मी होंगी। जो कि ‘लेडी सिंघम’ बनेंगी। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही एक्साइटमेंट बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।