ट्रक ड्राइवर बनने से पहले ऑटो चला चुके Ajay Devgn और Amitabh Bacchan का सामने आया अनसुना किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रक ड्राइवर बनने से पहले ऑटो चला चुके Ajay Devgn और Amitabh Bacchan का सामने आया अनसुना किस्सा

अजय देवगन की ज़िन्दगी में जुड़े वैसे तो कई किस्से है जिनको जानकार शायद आपकी हसी ना रुके

इंडस्ट्री के बदलते दौर में बड़ी तेजी से हिंदी सिनेमा डेवलप होता नजर आ रहा है वही आजकल अभिनेता खुद को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए और लोगो का मनोरंजन करने के लिए किसी भी हुड तक जा रहे है और उसमे फिर चाहे किरदार कोई भी हो अभिनेता हो या अभिनेत्री दोनों तुरंत कुछ भी भूमिका निभाने के लिए हां कर देते है। 
1680773453 277808839 1685047651839336 7040919218302037142 n
ऐसे में हमने हाल ही आयी फिल्म ‘भोला’ में बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन को देखा जिन्होंने अपने निर्देश में बनी फिल्म में एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई पर दिलचस्प बात ये है कि रील लाइफ में ट्रक की सवारी करने वाले अजय देवगन असल जिंदगी में ऑटो भी चला चुके हैं।
1680773486 312603396 1958174764381186 7413472844931855861 n
अजय देवगन की ज़िन्दगी में जुड़े वैसे तो कई किस्से है जिनको जानकार शायद आपकी हसी ना रुके ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले है दरअसल जब अजय देवगन और अमिताभ बच्चन साल 1998 में अपनी फिल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान अजय ने बिग बी को एक पार्टी में चलने का ऑफर दिया जिसको महानायक ने आराम से कबूल कर लिया।
1680773501 277994806 967516010557744 8642909158486863819 n
लेकिन उसके बाद दोनों जैसे अपना काम ख़त्म करके पार्टी के लिए निकले वहा पहुंचने के बाद अजय और अमिताभ ने अपने ड्राइवर्स को खाना खाकर लौटने के लिए कहा, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने अजय देवगन को नानी याद दिला दी। दरअसल जैसे ही दोनों बहार निकले वहां ड्राइवर्स का कोई आता पता नहीं था फिर दोनों महानायकों को शहीद और प्रियंका की फिल्म ‘रात के ढाई बजे कोई शहनाई बजे..दिल का बाजार लगा…ढेला तक पाई बजे…’ का गण याद आता है।
जैसे ही इन्होने गाना शरू किया तो आस पास उनके फैंस वह इकठ्ठा होने लगे फिर दोनों को लगा आज बड़ी मुश्किल में फास गए ऐसे में अजय देवगन ने फुर्ती से एक्शन लेते हुए पास खड़े ऑटो ड्राइवर को 500 रुपये और उस होटल का पता दिया, जहां दोनों रुके हुए थे। कहानी यही ख़त्म नहीं हुई, ऑटो मिलने के बाद अजय डिवॉन ने ऑटो ड्राइवर से चाबी लेकर ड्राइव करते हुए नफीसा अली और सोनाली बेंद्रे को पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए कहा और ऑटो ड्राइव किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।