Akshay-Tiger की 'बड़े मियां छोटे मियां' के आगे नहीं चली Ajay Devgan की 'मैदान', दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ Ajay Devgan's 'Maidan' Did Not Fare Better Than Akshay-Tiger's 'Bade Miyan Chote Miyan', Earned So Many Crores On The Second Day
Girl in a jacket

Akshay-Tiger की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के आगे नहीं चली Ajay Devgan की ‘मैदान’, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान सिनेमाघरों में आ गई है। फैंस भी उनकी इस मूवी का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें दोनों ही फिल्मों ने ईद के मौके पर थिएटर में दस्तक दी है अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल कटा। वही अब मैदान का भी दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

  • अजय देवगन की फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्म है
  • अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक्शन थ्रिलर पर आधारित है

 

MAIDAN

इस बार ईद पर अजय देवगन अपनी फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लेकर आए हैं। इतने बड़े मौके पर ये दो फिल्में रिलीज तो हुई हैं, लेकिन जैसे रिस्पॉन्स की उम्मीद थी वो नहीं हो पाया, फिल्में मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही हैं। मैदान ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की थी। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में अब इसके दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है आइए जानते है वीकेंड से पहले फिल्म ने शुक्रवार को कितना बिजनेस किया है।

मैदान ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

अजय देवगन की फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्म है वहीं अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक्शन थ्रिलर पर आधारित है
ऐसे में इन दोनों फिल्म का तुलना करना ठीक नहीं होगा। अब बात करें फिल्म मैदान की दूसरे दिन की कमाई की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की है जो पहले दिन के मुकाबले आधी है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.85 करोड़ के करीब पहुंच गया है

TIGER 2

दूसरे दिन BMCM ने कमाई इतने करोड़

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी हुई है लेकिन दूसरे ही दिन कमाई के आंकड़ों ने मेकर्स को काफी निराश कर दिया है जहां उम्मीद की जा रही थी कि कमाई में उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बड़े मियां छोटे मियां ने बीते दिन 7.00 करोड़ की कमाई की है वहीं इस फिल्म की दो दिन की टोटल कमाई कलेक्शन 22.65 करोड़ हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।