कपिल के शो में अजय देवगन ने खुद को बताया क्लॉस्ट्रोफोबिक,शेयर किया चौंकाने वाला किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल के शो में अजय देवगन ने खुद को बताया क्लॉस्ट्रोफोबिक,शेयर किया चौंकाने वाला किस्सा

बॉलीवुड के शांत और दमदार एक्टर कहे जाने वाले अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब

बॉलीवुड के शांत और दमदार एक्टर कहे जाने वाले अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई हैं। जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिलता हुआ दिख रहा हैं। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी हैं। लेकिन इन सब से हटकर अपने फिल्म की प्रमोशन के लिए कपिल के शो में आए अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1669630238 301980702 1227425834775642 1320954576994462031 n
दरअसल हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ की प्रमोशन करने पहुंचे अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जहां अजय के कहते हुए दिखे की उन्हें लिफ्ट में जाने से डर लगता है, जिस कारण वे अक्सर सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। अभिनेता ने बताया कि लिफ्ट में वे क्लॉस्ट्रोफोबिक यानी घुटन महसूस करते हैं। इसलिए वे लिफ्ट में जाने से बचते हैं। कपिल ने उन से पूछा, आपके बारे में सुना है कि आपको बाथरूम में बंद होने से डर लगता है। इस पर अजय ने हामी भरी और अपने डर का खुलासा किया।
1669630582 kapil sharma show ajay devgn 1200
अजय ने एक किस्सा साझा करते हुए दर्शकों को बताया कि एक बार वे लिप्ट में थे और लिफ्ट तीसरी या चौथी मंजिल से सीधे बेसमेंट में चली गई थी। वे लोग डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहें। तब से उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिक हो गया है। अजय देवगन ने बताया कि इस घटना के बाद से ही उन्होंने लिफ्ट लेना बंद कर दिया और जितना ज्यादा हो सके वे सीढ़ियों का प्रयोग करने लगे। अब भी वे यही करते हैं और जितना हो सके वे लिफ्ट लेना इग्नोर करते हैं।
वही अजय देवगन का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब राज चलता हुआ दिख रहा हैं। एक तरफ जहां ‘दृश्यम 2’  तबाड़तोड़ कमाई कर रही हैं। तो वही अजय देवगन की नयी फिल्म ‘भोला’ का भी टीज़र रिलीज़ कर दिया गया हैं।
1669630531 301492668 159774806644644 5820608023622054147 n
जिसे देखने के बाद दर्शक उसे खूब प्यार दे रहे हैं। और अजय की हालिया रिलीज़ हुई टीज़र भोला पर अब तक मिलियन से ज्यादा व्यूज जा चुके हैं। और अब दर्शक इसके ट्रेलर और पूरी फिल्म का और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।