इस ईद पर अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ होगी रिलीज़, सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस ईद पर अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ होगी रिलीज़, सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस साल मूवी लवर्स को ईद पर भाईजान सलमान खान की फिल्म दिखने को नहीं मिल पाएगी। बता

इस साल मूवी लवर्स को ईद पर भाईजान सलमान खान की फिल्म दिखने को नहीं मिल पाएगी। बता दें, भाईजान सलमान खान  को मिस करने वाले फैंस को सिंघम एक्टर अजय देवगन की फिल्म देख कर ही एंटरटेन होना पड़ेगा। आपको बता दें, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘रनवे 34’, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।तो क्या हैं वो खबर जानते हैं इस रिपोर्ट में 
इस ईद पर भाईजान नहीं अजय देवगन करेंगे परदे पर राज़ 
दरसअल बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज़ की ईद अनाउंसमेंट के बाद अजय देवगन ने भाईजान सलमान खान को फोन किया था।वही जहां  सालों से ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज़ होती आई हैं।  और ईद पर बस भाईजान सलमान की ही  फिल्में सिनेमाघरों पर राज़ करती हैं। लेकिन अब ऐसे में अब अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज़ डेट अनाउंस करने के बाद सबसे पहले जो काम किया वो था सलमान खान  को फोन कर उनका रिएक्शन जानना का।
1650972099 salman khan ajay
ईद पर रिलीज़ के कारण सलमान का लिया रिएक्शन 
आपको बता दें कि अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा है, ”ईद पर इस मूवी को रिलीज़ करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। हम इस तारीख पर फिल्म रिलीज़ करना चाहते थे। वो संयोगवश ईद साथ में आ गई।। जब मैंने फिल्म के बारे में अनाउंस किया तो मुझे अंदाजा नहीं था कि इसी हफ्ते ईद भी पड़ रही है। इसके बाद मैंने जो काम सबसे पहले किया वो था सलमान खान को फोन करना।“
1650972113 ffv6vqauuai35 p
सलमान ने दिया ये जवाब 
इसी के साथ अजय देवगन ने सलमान खान के इस फैसले पर उनका रिएक्शन भी शेयर किया, जिसके बारे में उन्होंने बताया, “मैंने सलमान को कहा मैंने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया है और ये ईद पर पड़ रही है। क्या तुम इससे ओके हो?”  इसके जवाब में सलमान ने कहा, “परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं उस हफ्ते नहीं आ रहा हूं। मैं अगले साल ईद पर आऊंगा।“
1650972132 900386 salman khan ajay devgn birthday stay safe
सलमान ने की अजय की फिल्म की प्रमोशन 
1650972424 screenshot 1
इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि सलमान खान ने अजय देवगन की रनवे 34 को लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसमें सलमान ने अपने फैंस को ये भी बताया था कि वो इस ईद पर नहीं आएंगे। इसलिए फैंस अजय की फिल्म रनवे 34 का ईद पर स्वागत करें। ईद पर अजय देवगन ईदी देंगे। दोस्त के लिए सलमान के इस जेस्चर को उनके फैंस ने काफी पसंद किया गया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।