'रूद्र' वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजीटल डेब्यू, सीरीज में दिखेगा एक्टर का इंटेंस और डार्क अवतार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रूद्र’ वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजीटल डेब्यू, सीरीज में दिखेगा एक्टर का इंटेंस और डार्क अवतार

इस शो में अजय देवगन इंटेंस और बहादुर कॉप के अवतार में नजर आने वाले हैं। ये सीरीज

 पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अब इसकी पुष्टि हो गयी है। अजय, हॉटस्टार स्पेशल्स की क्राइम ड्रामा सीरीज़ से डिजिटल पारी शुरू कर रहे हैं, जिसका शीर्षक है ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’।  हॉटस्टार की इस स्पेशल सीरीज का अभी प्रोडक्शन का काम चल रहा है और इसकी शूटिंग मुंबई के कई आइकॉनिक लोकल्स में होगी। कई फिल्मों में पुलिस का किरदार निभा चुके अजय देवगन अब नए और इंटेंस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
 ये एक अलग कॉप स्टोरी होगी जिसकी कहानी और कहानी का फॉर्मेट काफी अलग होगा। इसके साथ ही अजय, रुद्र के अवतार में धमाका करने वाले हैं। फैंस अजय को इस थ्रिलर और क्राइम ड्रामा में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि ये सीरीज ब्रिटिश की पॉपुलर सीरीज लूथर से प्रेरित है। 

अजय ने इस पर कहा, ‘मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि मैं एक अलग स्टोरी दर्शकों को दिखाऊं। इसके जरिए हम भारत का जो एंटरटेनमेंट का बार है उसे बढ़ाना चाहते हैं। डिजिटल की दुनिया मुझे काफी एक्साइटेड करती हैं और मैं इस सीरीज में काम करने के लिए बेताब हूं। वैसे स्क्रीन पर पुलिस का किरदार निभाना मेरे लिए नहीं बता नहीं है, लेकिन इस बार करेक्टर थोड़ा इंटेंस, कॉम्पलैक्स और डार्क होगा। जो सबसे खास बात मुझे इसकी लगी, वो ये है कि रुद्र अब तक का सबसे अलग ग्रे करेक्टर होगा’। 
1618912685 b4bd993cc5925116416cf76b06bdfc7f
खबर ये भी है कि अजय के साथ इसमें इलियाना डीक्रूज नजर आ सकती हैं। इलियाना को दरअसल इसके लिए अप्रोच किया है।  हालांकि एक्ट्रेस ने सीरीज में काम करने के लिए हां कहा है या नहीं इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।