फिल्म प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के इस एक्टर ने निकाला तगड़ा जुगाड़, 9 शहरों में निकलने वाले है भोला यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के इस एक्टर ने निकाला तगड़ा जुगाड़, 9 शहरों में निकलने वाले है भोला यात्रा

बॉलीवुड के सबसे दिग्गज एक्टर की लिस्ट में अजय देवगन का नाम शामिल है अजय देवगन अपनी फिल्मों

बॉलीवुड के सबसे दिग्गज एक्टर की लिस्ट में अजय देवगन का नाम शामिल है अजय देवगन अपनी फिल्मों और अपने दमदार किरदार से जाने जाते हैं वो वही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला को लेकर काफी सुर्खियों में चल रहे हैं इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे।
1678595792 334626921 212341398127755 5619179428918071945 nइसी बीच अजय देवगन ने भोला यात्रा शुरू की है जिसके चलते आज अजय देवगन मुंबई से भोला ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं बता दें इस ट्रक पर अजय देवगन की फिल्म भोला यात्रा के पोस्टर लगे हैं भोला की ट्रक को ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में भेजा जा रहा है।
1678595845 331149163 2535464843260062 3450017558067638321 n
इस ट्रक के जरिए अजय अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है साथ ही ट्रक को हर शहर में एक प्रसिद्ध जगह पर खड़ा किया जाएगा और शहर के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा।आपको बता दें अजय देवगन पिछली फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी।
1678595854 332249151 5835042726542882 468955959293143607 n
अब भोला के बाद अजय देवगन अगली फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देने वाले हैं जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं इसमें दीपिका पादुकोण अजय देवगन की हीरोइन के रूप में दिखाई देंगी। आपको बता दें, अजय देवगन भोला फिल्म के जरिए साउथ फिल्म की हिट कैथी की हिंदी रीमिक्स कर रहे हैं।
1678595874 328808390 2251026571743027 2378116266043010061 n
तो वही फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू गजराज दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे जिसमें सबसे दिलचस्प बात यह है अजय देवगन में लीड रोल निभा रहे हैं साथी अजय देवगन मूवी को खुद ही डायरेक्ट किया है सब लोगों को कितनी पसंद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।