अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन- पूजन के लिए की कड़ी तपस्या- फर्श पर काटी रातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन- पूजन के लिए की कड़ी तपस्या- फर्श पर काटी रातें

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। दर्शन करने जाने से

अजय देवगन इन दिनों भक्ति में लीन हैं। अजय कुछ दिनों पहले केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में उनकी कई फोटोज और वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबर है कि अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बीच मंदिर जाकर दर्शन किए हैं। 
1642228801 88862496
यहां पर अभिनेता ने भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना की। अजय देगवन यहां पर काले कपड़ों में देखे गए थे। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था क्योंकि फैंस को लग रहा था कि अजय देवगन का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म का है लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं है। अजय देवगन इस मंदिर में काले कपड़ों में एक कठिन साधना की वजह से पहुंचे थे और ये साधना एक या दिन की नहीं बल्कि पूरे 41 दिनों की है, जिसमें अभिनेता हर सख्त नियम का पालन किया है।
 सामने आईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अजय देवगन ने काले कलर के कपड़े पहने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने गले में एक कपड़ा डाला हुआ है। उन्होंने माथे पर तिलक लगाया है और गले में तुलसी की माला पहनी हुई है। सोशल मीडिया पर अभिनेता की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस अजय देवगन के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं।
1642228817 88874125
सबरीमाला मंदिर  जाने से पहले किसी भी शख्स को कुछ कड़े नियमों का पालन करना पड़ता था। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी इन कड़े नियमों का पूरी तरह से पालन किया है।
1642228832 ajay devgn slept on a chatai didnt consume alcohol performed rituals before heading to sabarimala 001
रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन 11 दिनों तक जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे और पिछले 41 दिनों से उन्होंने सिर्फ काले कपड़े पहने थे। एक्टर ने सबरीमाला मंदिर जाने से पहले एक महीने तक नाखून और बाल न काटने व दाढ़ी न बनाने जैसे नियमों का भी पालन किया। इतना ही नहीं उन्होंने नंगे पैर चलना, रोज सुबह- शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना जैसे कड़े ब्रह्मचार्य नियमों का भी पालन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।