अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने यूं दी बधाई .. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय देवगन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने यूं दी बधाई ..

‘फूल और कांटें’ में अजय देवगन दो बाइक पर सवार होकर धमाकेदार स्टंट करते हुए लोगों के बीच

 अजय देवगन ने साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से आज तक लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटें’ में वह दो बाइक पर सवार होकर धमाकेदार स्टंट करते हुए लोगों के बीच पॉपुलर हो गए थे और आज अजय देवगन ने बॉलीवुड में 30 सालों का सफर भी पूरा कर लिया है। अजय देवगन अपनी पहली ही फिल्म से स्टारडम देख रहे हैं और लेकिन 30 सालों के करियर में उन्होंने भी काफी उतार-चढ़ाव देखा। 
1637566459 ajay devgn
अजय देवगन के अंदर आज भी अच्छी फिल्मों को करने की भूख है। अजय देवगन के पास फिलहाल 6 फिल्में हैं, जो 2021 से 2022 तक में रिलीज होंगी जो इस बात का सबूत हैं कि 30 सालों के बाद भी वो किस कदर काम को लेकर फोकस्ड हैं। अजय देवगन ने एक्शन, कॉमेडी से लेकर रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है और ये उनकी एक्टिंग स्किल है कि उन्हें पसंद भी किया गया। 1998 में ‘जख्म’ और 2002 में ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला। 
 

3 दशक तक एक्टिंग करने के बाद भी अजय के अंदर काम की भूख कायम है। इसी उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अजय के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा संदेश भी लिखा है। बिग बी ने पोस्ट में लिखा है कि अजय देवगन ने 22 नवंबर को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं, जब उनकी फिल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज हुई थी। 
1637566703 capture
अजय देवगन के समकालीन एक्टर अक्षय कुमार ने उन्हें 30 साल पूरे करने पर बधाई दी है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे वो दिन याद है जब मैंने और तू साथ साथ जुहू बीच पर मार्शल कला अभ्यास करते थे। जब आपके पिता जी हम दोनों को यह सिखाते थे। वो क्या दिन थे याद… @ajaydevgn, और अब #PhoolAurKaante को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं।
1637566572 ajay devgn thirty one march d
आपको बता दें, अभिनेता अजय देवगन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा है। 30 सालों के लंबे एक्टिंग करियर में उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी। उन्हें अभिनय की हमेशा ही तारीफ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।