अजय देवगन की दिल्ली के पब में हुई पिटाई? वायरल वीडियो पर आया एक्टर का रिएक्शन, बताया क्या है पूरी सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय देवगन की दिल्ली के पब में हुई पिटाई? वायरल वीडियो पर आया एक्टर का रिएक्शन, बताया क्या है पूरी सच्चाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया कि इसमें जिस

सोशल मीडिया पर अफवाहों के भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिंघम स्टार अजय देवगन के साथ, जब उनके नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, अभिनेता अजय देवगन  का एक फेक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली एरोसिटी मॉल के एक पब के बाहर उनकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की है। अजय देवगन के नाम पर फैलाए जा रहे इस फेक वीडियो को उनके फैंस काफी गंभीरता से ले रहे हैं और लगातार पूछ रहे हैं कि ऐसा कब और क्यों हुआ ? 
1617089415 screenshot 1
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो दिल्ली के एक पब के बाहर का था, जहां दो पक्षो के बीच मारपीट होती दिख रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अजय देवगन का बताया गया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली में पब के बाहर अजय देवगन की पिटाई हुई है।


वीडियो के वायरल होने पर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मेरे जैसा दिखने वाला कोई शख्स मुश्किल में पड़ गया है। मेरे पास इससे संबंधित कॉल आ रहे हैं। केवल स्पष्ट कर रहा हूं- मैंने कहीं भी यात्रा नहीं की है। मेरे किसी भी विवाद में होने की सभी खबरें निराधार हैं, होली मुबारक।’

इस पूरे मामले पर अजय देवगन की टीम की ओर से भी सफाई आई है। अजय देवगन की टीम की ओर से कहा गया, ‘बीते साल रिलीज हुई तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर को प्रमोट करने के लिए अजय देवगन साल 2020 में दिल्ली गए थे। इसके बाद से वो दिल्ली गए ही नहीं हैं। मीडिया में जो वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, उसमें अजय देवगन नहीं हैं। हम सभी न्यूज एजेंसी और मीडिया हाउस से प्रार्थना करते हैं कि वो फैक्ट को सही करें और लोगों को ठीक खबर बताएं। अजय देवगन लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार मैदान, मेडे और गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुंबई में ही कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।