18 साल की हुई अजय और काजोल की बेटी न्यासा देवगन, बेटी की क्यूट तस्वीर शेयर करके भावुक हुए मम्मी-पापा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल की हुई अजय और काजोल की बेटी न्यासा देवगन, बेटी की क्यूट तस्वीर शेयर करके भावुक हुए मम्मी-पापा

बॉलीवुड का मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज यानी 20 अप्रैल 2021 को

बॉलीवुड का मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज यानी 20 अप्रैल 2021 को 18 साल की हो गई है। मालूम हो अजय और काजोल की बेटी उन स्टास किड्स की लिस्ट में शामिल है जो आए दिन अपने ग्लैमरस लुक और बॉलीवुड में डेब्यू की अटकलों की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। खैर न्यासा के बर्थडे के मौके के खास दिन पर उनके मम्मी-पापी काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी के लिए बेहद खास और इमोशनल पोस्ट साझा की है। 
1618912474 12
पापा ने मांगी दुआ,तो मम्मी हुई इमोशनल
न्यासा के बर्थडे के स्पेशल दिन अजय देवगन ने एक बेहद स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान अजय देवगन ने न्यासा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए दुआ मांगी है। उन्होंने बेटी की एक तस्वीर शेयर करके लिखा- हैप्पी बर्थडे न्यासा,इस मुश्किल भरे समय में ऐसे छोटी खुशी सारा स्टे्रस तोड़ी देती है। इसके अलावा उन सभी के लिए दुआएं मांगता हूं,जिन्हें इस वक्त जरूरत है। वैसे इस तस्वीर में अजय देवगन और उनकी बेटी साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। 

न्यासा के जन्मदिन के खास दिन जहां अजय देवगन ने बेटी के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए दुआ मांगी तो वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने भी अपनी बेटी को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है साथ ही उन्होंने न्यासा की एक बचपन की तस्वीर की है। इस क्यूट तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने अपनी मां बनने के वक्त की नर्वसनेस लेकर अब तक के सफर को काफी ज्यादा इमोशनल शब्दों में जाहिर किया है। 
1618912218 11
जब तुम पैदा हुई थीं तब मैं बहुत नर्वस थी,ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा एग्जाम था और मुझे बहुत डर था और फीलिंग्स थी जो पिछले एक साल से महसूस कर रही थी। तब तुम 10 साल की हुई और मैंने महसूस किया कि मैं टीचर की भूमिका में थी इसके अलावा ज्यादा समय मैं एक स्टूडेंट थी जो ज्यादातर समय नई चीजों को याद करने बिताती थी।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, अब मैं आज पर आती हूं और मैं ये कह सकती हूं कि मैंने ये सब खुशियों से किया। तुम आज वहीं जैसी हम एक महिला की कल्पना करते हैं। किसी के लिए खुद को नीचे मत आने देना। मेरे पास तुम्हारा सहारा है। हैप्पी एडल्टहुड। तुम्हारे पास सभी चीजें हैं जिन्हें अच्छाई के लिए इस्तेमाल करना।
1618912060 10
फिलहाल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।सिंगापुर में न्यासा के साथ काजोल रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।