इस वजह से जया बच्चन ने ऐश्वर्या को रानी की जगह बनाया है बच्चन परिवार की बहु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से जया बच्चन ने ऐश्वर्या को रानी की जगह बनाया है बच्चन परिवार की बहु

NULL

आपने यह मशहूर कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जोडिय़ां आसमानों पर ही बनती हैं और उनका मिलन जमीन पर होता है। यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है बॉलीवुड के कपल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन पर। आप सबको ही पता होगा कि अभिषेक की जिंदगी में ऐश्वर्या से पहले करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी आईं थी।

Abhishek & Aishwarya

अभिषेक और करिश्मा की सगाई भी हो गई थी लेकिन एक बात की वजह से दोनों का ये रिश्ता ही टूट गया था। उसके बाद रानी मुखर्जी अभिषेक की जिंदगी में आईं थी ऐसी खबरें बहुत आती थी कि रानी और अभिषेक शादी कर लेंगे।

Abhishek & Aishwarya

रानी मुखर्जी को अभिषेक की मां जया बच्चन भी काफी पंसद करती थी। लेकिन ऐसा होगा गया कि रानी का बच्चन परिवार की बहू बनते-बनते रह गईं और आखिरकार ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बन गईं।

Abhishek & Rani

ऐसा क्या हुआ था कि जया बच्चन ने रानी मुखर्जी को अपने घर की बहू नहीं बनाया और उनकी जगह ऐश्वर्या राय को अपने घर की बहू बनाना क्यों मुनासिब समझा। आज हम आपको इसके पीछे की पूरी सच्चाई बताते हैं।

जया रानी को पसंद नहीं करती थीं

5 415

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से पहले यह खबरें आती थीं कि रानी और अभिषेक एक-दूसरे से प्यार करते थे। खबरें यह भी आती थीं कि दोनों ही बहुत जल्द शादी कर लेंगे। इससे पहले अभिषेक और रानी का शादी का ख्वाब पूरा होता उससे पहले ही जया बच्चन ने रानी का पत्ता ही साफ कर दिया था। खबरों की माने तो जया बच्चन को रानी मुखर्र्जी बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं।

Abhishek & Rani

दरअसल रानी का जो बेबाक अंदाज था वह जया बच्चन को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया था और ऐसा भी कहा जाता है कि जया को रानी बहुत ज्यादा घमंडी भी लगती थीं।

 Rani

खबरें तो यह भी आईं थीं कि फिल्म ब्लैक में रानी और अमिताभ का साथ काम करना भी जया बच्चन को बिल्कुल पंसद नहीं आया था। इतना ही नहीं रानी और अमिताभ का फिल्म में एक लिप लॉक किस सीन भी था जिसे जया देखकर काफी ही नाराज भी हो गईं थीं।

जया ने अभिषेक को रानी से दूरी बनाने के लिए कहा

Abhishek & Rani

इसी वजहों के चलते जया ने अभिषेक को रानी से दूर रहने के लिए कहा और यह भी कि वह कभी भी बच्चन परिवार की बहू नहीं बन सकती है। यही वजह थी कि अभिषेक और रानी का प्यार परवान चढऩे से पहले ही जया की नाराजगी की भेंट चढ़ गया था। जब रानी अभिषेक की जिंदगी से बाहर हो गईं थी तो उसके बाद जया ने ऐश्वर्या राय को अपनी घर की बहू के तौर पर चुन लिया और दोनों की बड़े ही धूमधाम से शादी करा दी थी।

Abhishek & Aishwarya

जया और ऐश्वर्या के बीच में अनबन की खबरें तो आती ही रहती हैं और हर सास-बहू में इतनी अनबन तो चलती है। इतनी अनबन होने के बावजूद भी जया ऐश्वर्या को अपने घर की बहू बनाकर बहुत ही खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।