टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों लाइम लाइट में बनी हुई है एक्ट्रेस को टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से नेम और फेम मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस को खतरों के खिलाडी 13 में देखा गया जहा एक्ट्रेस ने शानदार स्टंट कर एहम भूमिका निभाई। बता दे, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या को सीरियल में नेगेटिव रोल करने को लेकर भी काफी ट्रोल करा गया यही नहीं इससे एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी एफेक्ट हुई लोगो ने उनके ऑफिशल इंस्टा हैंडल पर नेगेटिव कमेंट करना शरू कर दिया था जिससे एक्ट्रेस काफी परेशान थी।
बता दे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट कपल में से एक भी है ये दोनों टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार से पॉपुलर हुए थे इसके बाद इन्हे घर-घर जाना गया। वही इन दोनों के प्यार की शरुवात भी इसी सेट पर हुई थी जिसके बाद इनदोनो ने समय न गवाते हुए एक दूसरे ने जल्द ही शादी की ओर सात जनम के बन्धन में बंधे।
इन दिनों ये कपल छुट्टिया मानाने के लिए बैंककॉक गया है जहा दोनों ने इस खूबसूरत प्लेस से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लू शर्ट और क्रीम प्लाज़ो पेह्लना है नील की बात करे तो नील ने ग्रीन शर्ट पहनी है। वैसे तो इन्होने बैंककॉक से कई तस्वीरें शेयर की है लेकिन सबकी नज़ारे उनकी एक तस्वीर पर अटकी हुई है जिसमे ये रोमांटिक अंदाज में नजर आए।
दरअसल इस तस्वीर ने दोनों ने लिप लॉक किया हुआ है और ये तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कैप्शन दिया- ”मैं और मेरा सफर अकसर ये बातें करते हैं… रुकना है या चलना है।” इसके साथ ही उन्होंने नील भट्ट को टैग करते हुए दिल और हग करने वाली इमोजी शेयर की हैं। नील भट्ट ने भी ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर बिना देरी किए जवाब दिया और लिखा, ”हमेशा साथ साथ चलते रहना है।”
वही सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी इनकी तस्वीर पर प्यार लुटा रहे है और भर भर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। वही एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा पाखी के रोल को मिस कर रहे है.. एक और यूजर ने कहा- पाखी की शैतानी कौन कौन मिस कर रहा है?