बैंककॉक में जागा Aishwarya-Neil का रोमांस, खुले आसमान के नीचे किया लिपलॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंककॉक में जागा Aishwarya-Neil का रोमांस, खुले आसमान के नीचे किया लिपलॉक

इन दिनों ये कपल छुट्टिया मानाने के लिए बैंककॉक गया है जहा दोनों ने इस खूबसूरत प्लेस से

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों लाइम लाइट में बनी हुई है एक्ट्रेस को टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से नेम और फेम मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस को खतरों के खिलाडी 13 में देखा गया जहा एक्ट्रेस ने शानदार स्टंट कर एहम भूमिका निभाई। बता दे, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या को सीरियल में नेगेटिव रोल करने को लेकर भी काफी ट्रोल करा गया यही नहीं इससे एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी एफेक्ट हुई लोगो ने उनके ऑफिशल इंस्टा हैंडल पर नेगेटिव कमेंट करना शरू कर दिया था जिससे एक्ट्रेस काफी परेशान थी। 
1689318324 336485015 542586817861397 4468033377552020622 n
बता दे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट कपल में से एक भी है ये दोनों टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार से पॉपुलर हुए थे इसके बाद इन्हे घर-घर जाना गया। वही इन दोनों के प्यार की शरुवात भी इसी सेट पर हुई थी जिसके बाद इनदोनो ने समय न गवाते हुए एक दूसरे ने जल्द ही शादी की ओर सात जनम के बन्धन में बंधे। 
1689318337 356235718 1021391202132447 6615495485084552676 n
इन दिनों ये कपल छुट्टिया मानाने के लिए बैंककॉक गया है जहा दोनों ने इस खूबसूरत प्लेस से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लू शर्ट और क्रीम प्लाज़ो पेह्लना है नील की बात करे तो नील ने ग्रीन शर्ट पहनी है। वैसे तो इन्होने बैंककॉक से कई तस्वीरें शेयर की है लेकिन सबकी नज़ारे उनकी एक तस्वीर पर अटकी हुई है जिसमे ये रोमांटिक अंदाज में नजर आए। 

दरअसल इस तस्वीर ने दोनों ने लिप लॉक किया हुआ है और ये तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कैप्शन दिया- ”मैं और मेरा सफर अकसर ये बातें करते हैं… रुकना है या चलना है।” इसके साथ ही उन्होंने नील भट्ट को टैग करते हुए दिल और हग करने वाली इमोजी शेयर की हैं। नील भट्ट ने भी ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर बिना देरी किए जवाब दिया और लिखा, ”हमेशा साथ साथ चलते रहना है।” 
1689318358 352442079 6163465423779706 7779894201907230211 n
वही सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी इनकी तस्वीर पर प्यार लुटा रहे है और भर भर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। वही एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा पाखी के रोल को मिस कर रहे है.. एक और यूजर ने कहा- पाखी की शैतानी कौन कौन मिस कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।