टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा इस वक़्त अस्पताल में भर्ती है। उनकी हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिससे ये साफ़ हो गया है कि वो किसी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट है। लेकिन क्यों है ये वजह सामने नहीं आई थी। जिसके बाद हालातो को देखते हुए लोगो ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि हो सकता है वो कोरोना पॉजिटिव हो। लेकिन ये सच नहीं है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है।
उन्होंने बताया कि वो कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती नहीं हुई हैं। ‘ये हैं चाहते’ शो में अहाना का किरदार निभा रही हैं ऐश्वर्या सखूजा ने अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया है कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। दरअसल ऐश्वर्या की हाल ही में सर्जरी हुई है और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर ये साफ कर दिया है कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। दरअसल आए दिन कई सेलेब्स सांस की दिक्कत के चलते भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं ऐसे में ऐश्वर्या ने अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस की परेशानी दूर कर दी। वो सर्जरी की वजह से अस्पताल में हैं और अब अच्छा महसूस कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि, ‘मैंने शो से कुछ समय का ब्रेक लिया है और मैं मुंबई वापस आ गई हूं। मैं तब तक शो की शूटिंग शुरू नहीं करुंगी जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती। मेरे परिवार वालों ने मुझसे ये पहले ही साफ कह दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे माहौल में मैं अपनी जान को खतरे में डालने वाला कोई काम नहीं करूंगी।’
वही, गोवा में अपने शूटिंग के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मुझे गोवा में अच्छा नहीं लगा। हालांकि शूटिंग के दौरान हर घंटे घर से फोन आता था कि मैं वापस कब लौट रही हूं। मैं नहीं चाहती थी कि मेरे परिवार वाले मेरी वजह से इतना तनाव लें। आखिर काम करने का फैसला मेरा है उनका नहीं। ‘आगे ऐश्वर्या ने कहा, ‘मुझे समझ आता है कि हर हालत में काम होते रहना चाहिए लेकिन निजी तौर पर मुझे खुद बहुत तनाव में रह कर काम करना अच्छा नहीं लगता है। इस वजह से मैंने वापस आने का फैसला कर लिया।’