ऐश्वया राय ने आलिया भट्ट को लिया आड़े हाथ कहा-'ऑफर तो आलिया की गोद में गिरते हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वया राय ने आलिया भट्ट को लिया आड़े हाथ कहा-‘ऑफर तो आलिया की गोद में गिरते हैं’

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल ऐश्वर्या

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल ऐश्वर्या राय का चार साल पहले दिया हुआ एक बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही वीडियो पर लोग अब जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दरसल वीडियो में ऐश्वर्या ने आलिया को आड़े हाथ लिया हैं।साथ ही एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी बात भी कह दी हैं। 
1662630424 282037364 5447566401929626 8453327782615112461 n
दरअसल अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर फिल्में दे चुकी हैं। इन दिनों आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट की सक्सेस के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं। 
आलिया भट्ट का जीवन परिचय। Alia Bhatt Biography in Hindi - ApnisiBaatey
दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म फन्‍ने खान के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट के फिल्मी सफर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आलिया भले ही एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन उनको करण जौहर का साथ मिला है। क्योंकि उन्होंने ही आलिया को फिल्म में लॉन्च किया है।

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा की उन्होंने कहा था कि, मैं उनसे ये कहना चाहूंगी कि वे और आगे बढ़ें, ये काफी अच्छा है कि वे आगे बढ़कर सब जान रही हैं और सभी चीजों को खुशी से कर रही हैं और करें भी क्यों न।  शुरुआत से ही करण जौहर ने उन्हें सपोर्ट किया है, जिस वजह से उन्हें परेशानी नहीं हुई और बड़े ही कंफर्ट जोन में रहकर उन्होंने काम किया है। ऐश्वर्या राय ने ये तक कह दिया कि फिल्में आलिया भट्ट की गोद में आ जाती हैं।
1662630495 b82f219c75b0e4fa6b8ace46ebeb963f
वही अब चार साल पुराना ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर टवायरल हो रहा हैं और लोग अब इसे देखकर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 
1662630522 72917075 157283198852629 7716130507301538730 n
जहां कुछ यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं की कड़वा हैं लकिन यही सच्चाई हैं। तो वही कुछ यूजर्स लिख रहे हैं हमें आप इसीलिए पसंद हैं क्यों की आप सच्चाई के साथ खड़े रहते हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।