बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से लुक सामने आया है। इसे देखने के बाद उन्हें ‘क्वीन ऑफ कान्स’ कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। रेड कार्पेट पर विदेशी आउटफिट में जलवा बिखेरने वाले स्टार्स के बीच ऐश्वर्या ने देसी लुक अपनाया। भारतीय नारी वाली छवि को दिखाते हुए एक्ट्रेस ने जब रेड कार्पेट पर एंट्री की तो लोग उन्हें बस देखते ही रह गए। प्योर साड़ी, मांग में सिंदूर, गले में लाल जड़ाऊ हार और खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा… इस पूरे लुक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लगीं।