Aishwarya Rai को कभी भी Abhishek Bachchan पर नहीं हुआ था क्रश, कहा- अपने से छोटे उम्र के... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya Rai को कभी भी Abhishek Bachchan पर नहीं हुआ था क्रश, कहा- अपने से छोटे उम्र के…

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल को

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दरअसल ऐश्वर्या भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही ऐश्वर्या अपने मैरिड लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में बेहद शाही अंदाज में शादी रचाई थी। लेकिन इस बीच अभिषेक को लेकर अब ऐश्वर्या की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही जिसे सुनने के बाद आपको भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। 
1676280899 281541919 714445906345886 4129812522691756658 n
दरअसल शादी के इतने सालों बाद भी दोनों आज की जेनरेशन को कपल गोल्स देते नजर आते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी भले ही फिल्मी रही हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक कभी भी ऐश्वर्या के क्रश नहीं थे। दरअसल, ऐश्वर्या राय साल 2016 में एक टॉक शो में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए थे।  वहीं इस शो में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्हें क्या कभी अभिषेक बच्चन पर या फिर कोई ऐसा जो उनसे उम्र में छोटा हो, पर क्रश रहा है। 
1676281850 aishwarya bachchan abhishek bachchan at mm diwali22
इस पर ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा था, “‘मैंने शादी कर ली है और मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे हैं। लेकिन मेरा उन पर कभी भी क्रश नहीं था। हम लोग दोस्त थे। यहां तक कि जब मेरी उनसे शादी हुई तब भी मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। मुझे स्कूल या कॉलेज में अपने से छोटी उम्र के किसी भी लड़के पर कभी क्रश नहीं रहा” 
1676281859 aishwarya abhishek main
बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट से शुरू हुई थी। अभिषेक ने साल 2021 में दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि 1997 में ‘और प्यार हो गया की शूटिंग के दौरान वे पहली बार ऐश्वर्या से मिले थे। 
1676281926 52880821 149799679380784 2249298236864966028 n
अभिषेक वहां पर एक प्रोडक्शन बॉय के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और पहली मुलाकात के बाद ही उन्हें ऐश्वर्या पर क्रश हो गया था। वही अब ऐश्वर्या और अभिषके की बेटी भी जिसका जिनका नाम उन्होंने आराध्या रखा हैं। इसी के साथ ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी बहुत कम ही विवादों में भी घिरी हुई देखी जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।