फन्ने खान में काम करने को लेकर उत्साहित हूं : ऐश्वर्या राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फन्ने खान में काम करने को लेकर उत्साहित हूं : ऐश्वर्या राय

NULL

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय फिल्म फन्ने खान में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐश्वर्या निर्देशक अतुल मांजरेकर की फिल्म ‘फन्ने खान’ में काम करने जा रही हैं। फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव की भी अहम भूमिका है।

2 552

ऐश्वर्या ने कहा, ”मैं फिल्म की स्टार कास्ट को शुभकामनाएं देती हूं। मैं फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हूं और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया का आनंद उठा रही हूं। मैं आने वाले समय में फिल्म के बारे में और भी बात करूंगी।”

3 499

गौरतलब है कि ‘फन्ने खान’ वर्ष 2000 में प्रदर्शित हॉलीवुड फिल्म एवरीबॉडी फेमस का हिंदी वर्जन होगी और इसमें ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। यह एक म्यूजिकल ड्रामा होगा, जिसमें ऐश भी अपनी आवाज का हुनर दिखाने की कोशिश करेंगी।

4 449

ऐश्वर्या ने अनिल कपूर के साथ सुभाष घई की फिल्म ताल में काम किया है और उसके बाद सतीश कौशिक की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में। राकेश ओम प्रकाश मेहरा निर्मित यह फिल्म अगले साल अप्रैल में प्रदर्शित होगी।

5 381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।