पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने किया शानदार रैम्प वॉक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने किया शानदार रैम्प वॉक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को पेरिस फैशन वीक में अपने परिधान प्रदर्शन का शानदार आगाज किया।

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को पेरिस फैशन वीक में अपने परिधान प्रदर्शन का शानदार आगाज किया। इस दौरान वह एक पर्पल फ्लोरल स्मॉक ड्रेस पहनी हुई थीं। लॉरियल पेरिस ले डेफिले शो में ऐश्वर्या ने डिजाइनर गिआम्बतिस्ता वल्ली के लिए रैम्प वॉक किया। 
1569830344 71326431 105274804114624 8181710365004782459 n
पूर्व मिस वर्ल्ड ने इस समारोह के लिए एक पर्पल ड्रेस को चुना था, जिसमें ऑरेंज कलर के फ्लोरल प्रिंट थे। टर्टलनेक, पैडेड बाहें और फूले हुए जूलिएट स्लीव्स से इस ड्रेस को काफी बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया था। 

इस ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने फेदर्ड हील्स पहन रखा था। पर्पल आई शैडो, कोरल लिपस्टिक और पफी बन के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया। 

 ऐश्वर्या ने पेरिस पहुंचने के ठीक बाद साथी लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर ईवा लोंगोरिया के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। ऐश्वर्या ने कहा, “फ्रेंड्स रियूनिटेड ऑलवेज एवा … यू आर जस्ट हॉटेस्ट स्वीट एवरेस्ट।”
1569830356 70165297 736789450099499 8066882880305284700 n
ऐश्वर्या पिछले 18 सालों से अंतरराष्ट्रीय मेकअप ब्रांड लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर साल एक कान फिल्म समारोह में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
1569830423 08
ऐश्वर्या पिछले 18 सालों से लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं। आने वाले समय में वह मणिरत्नम के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आएंगी। यह दिवंगत उपन्यासकार कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा इसी नाम से रचित उपन्यास पर आधारित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।