डिनर डेट पर निकलीं ऐश्वर्या राय बच्चन,पति अभिषेक बच्चन के साथ ऐसे किया ट्विनिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डिनर डेट पर निकलीं ऐश्वर्या राय बच्चन,पति अभिषेक बच्चन के साथ ऐसे किया ट्विनिंग

ऐश्वर्या अपने पति और बेटी के साथ फ्रेंच रिविएरा में एक लेबनीज रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐशवर्या राय इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में जमकर जलवे बिखेरती हुए नज़र आ रही हैं। वही अब अपने बिजी शेड्यूल के वक़्त निकाल कर एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रह हैं।  जहां दोनों को साथ में देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।  वही इस दौरान दोनों की कपल ने अपने कपडे भी मैच किये हैं।  और दोनों इस लुक में बेहद खूबसूरत भी दिख रहे हैं।  
1653048717 screenshot 4
कपल ने ऐसे किया ट्विनिंग 
दरअसल ऐश्वर्या अपने पति और बेटी के साथ फ्रेंच रिविएरा में एक लेबनीज रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट किया गया। जहां इस मौके पर कपल को कलरफुल जैकेट्स में ट्विनिंग करते देखा गया। दोनों ने येलो कलर की मैचिंग जैकेट्स पहनी थीं। इसके साथ दोनों ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।  अभिषेक ने थिक ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है।  तो वहीं ऐश्वर्या खुले बालों में स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं
1653048684 screenshot 1
कांस में जमकर जलवे बिखेर रही हैं एक्ट्रेस 
ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट पर छाई हुई हैं। इवेंट के दूसरे और तीसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन को कुछ एकदम हटके लुक्स में देखा गया।  जहां दूसरे दिन एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की गाउन पहनी थी जिसपर इस गाउन का एक बाजू और बॉडी फूलों से ढकी हुई थी। और इस गाउन की  डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिज़ाइन किया था।  वही दूसरे दिन एक्ट्रेस ने लैवेंडर कलर के स्कलप्टेड गाउन में नजर आईं थीं।  इस आउटफिट में उन्होंने लोगों के खूब होश उड़ाए।  और लोगों ने जमकर तारीफ भी की।  
1653048700 screenshot 2
ऐश्वर्या और ईवा लोंगोरिया की दोस्ती को किया जा रहा पसंद 
1653048735 1903810 aishwarya rai 1वही कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां उन्हें एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया के साथ मस्ती करते और वीडियो कॉल पर उनके बेटे से बात करते हुए भी देखा गया था।  जहां ऐश्वर्या की बेटी आराध्य भी  ईवा लोंगोरिया  के बेटे के साथ बात करती हुई नजर आ रही हैं।  वही अब दोनों एक्ट्रेसेज की दोस्ती को दुनिया काफी पसंद भी कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।