बेटी आराध्या के साथ इस तरह चलने पर जबरदस्त ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई ऐश्वर्या राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी आराध्या के साथ इस तरह चलने पर जबरदस्त ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई ऐश्वर्या राय

स्कूल फंक्शन में अटेंशन मिली ऐश्वर्या राय और आराध्या को और जैसे ही फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया

फिल्मी सितारों के साथ कई बार सबसे बड़ी मुसीबत होती है उनका खुद का स्टारडम और इस वजह से उनकी छोटी छोटी बात पर बवाल मच जाता है। और बच्चन परिवार इन दिनों इसी चीज का शिकार हो रहा है और ताजा ट्रॉल्लिंग में शिकार बनी है ऐश्वर्या राय बच्चन।

ऐश्वर्या राय बच्चन

जी हाँ मामला ये है की बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ उनके स्कूल फंक्शन में पहुंची थी और जैसा की हमेशा देखा गया है की ऐश्वर्या के साथ अमूमन हर जगह आराध्या होती ही है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

स्कूल फंक्शन में और भी कई स्टार किड मौजूद थे पर सबसे ज्यादा अटेंशन मिली ऐश्वर्या राय और आराध्या को और जैसे ही फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने ऐश्वर्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल इन तस्वीरों में आराध्या स्कूल की परफॉरमेंस की ड्रेस में थी और जब वो बाहर अपनी माँ ऐश्वर्या के साथ बाहर निकली तो ऐश्वर्या राय ने उनका हाथ कास कर पकड़ा हुआ था और यही बात सोशल मीडिया यूज़र्स को कुछ ऐसी चुभी की उन्होंने ऐश्वर्या के ऊपर ये कमेंट करने शुरू कर दिए की वो बेहद ओवर प्रोटेक्टिव माँ है।

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने यहाँ तक कह दिया की कभी तो आराध्या को हाथ छोड़कर चलने दो वो कहीं भाग कर नहीं चली जाएगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन

साथ ही एक यूज़र ने कमेंट किया की बेचारी आराध्या का हाथ ही अजीब कर दिया है कभी तो उसका हाथ छोड़कर उसे खुद चलने दो।

ऐश्वर्या राय बच्चन

एक यूज़र ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर से आराध्या को कम्पेयर करते हुए कहा की तैमूर तो बिंदास घूमता दिखाई देता है पर आराध्या के ऊपर बिना बात इतनी पाबंदियां लगायी गयी है की वो खुद चल भी नहीं सकती।

ऐश्वर्या राय बच्चन

अब ऐश्वर्या राय ने इस ट्रॉल्लिंग पर कोई राय नहीं दी है और यूज़र्स को क्या परेशानी है की वो अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर चले या छोड़ कर। इन्हे तो बस टाइमपास का बहाना चाहिए। खैर जो भी हो इसी बहाने पब्लिसिटी तो बनी हुई ही है।

दूध जैसे सफ़ेद रंग के लिए है मशहूर 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ, एक थी डॉन के साथ फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।