बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐश्वर्या कभी अपनी ड्रेस को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके लिए लोगों ने उनकी तारीफ करने की बजाया उनको ट्रोल कर दिया है।
अभिषेक बच्चन ने किया था ऐसा ट्वीट
बता दें कि Aishwarya Rai Bachchan 5 दिन पहले यूएस अपनी बेटी के साथ मेरिल स्ट्रीप अवार्ड लेने गई थीं। उनके पति, अभिषेक बच्चन अपनी खुशी को नियंत्रित नहीं कर सके और गर्व पति ने अपनी बेटी, आराध्या बच्चन को ऐश्वर्या को गले लगाकर एक तस्वीर साझा की क्योंकि उन्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ था। उन्होंने ट्वीट किया, ”और श्रीमती को वाईआईएफटी में उत्कृष्टता के लिए मेरिल स्ट्रीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छोटा बच्चा उसे बधाई देता है, और मैं देखता हूं (फोटो पर) बहुत गर्व पति! ”
वापस आते समय जब Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं तब लोगों ने उनको आराध्या के हाथों में हाथ डालकर बाहर लाते हुए देख लिया। आराध्या का हाथ पकडऩे पर लोगों नेे उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया।
https://www.instagram.com/p/Bns6p54n5Pq/?utm_source=ig_embed
कुछ तो ऐसे भी लोग दिखाई दिए जिन्होंने आराध्या की तुलना तैमूर से कर दी।
एक फॉलोवर्स ने तो Aishwarya Rai Bachchan पर यह इल्ज़ाम लगाते हुए यह ठिकरा फोड़ दिया कि वे आराध्या के कॉन्फिडेंस को कम कर रही हैं।
लेकिन यह पहली बार Aishwarya Rai Bachchanऔर आराध्या के साथ नहीं हुआ है इसके पहले भी ऐश्वर्या आराध्या को किस करते हुए ट्रोल हो चुकी है। तब वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में गईं थी और उस वक्त भी आराध्या उनके साथ थी।इतने कमेंट करने के बाद भी ऐश्वर्या का कोई जवाब नहीं आया।
इससे तो यही लगता है कि लोगों के बातों का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ाता। बता दें कि हाल ही में रीलीज़ हुआ फिल्म ‘फन्ने ख़ान’ में ऐश्वर्या और राजकुमार राव की केमिस्ट्री को लोगोंं ने खूब पसंद किया।