बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन ने अपना 9वां जन्मदिन 16 नवंबर को मनाया। आराध्या का बर्थडे बच्चन परिवार ने इस साल घर पर ही परिवार के सदस्यों के बीच में मनाया। दरअसल कोरोना महामारी के कारण इस साल ग्रैंड बर्थडे पार्टी बच्चन परिवार ने अपनी लाडली आराध्या के लिए आयोजित नहीं की।
मगर आराध्या के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए पूरे परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आराध्या को मां ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया। इसके अलावा आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा कीं।
आराध्या को बर्थडे विश ऐश्वर्या ने किया
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर आराध्या और अभिषेक बच्चन के साथ तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा, मेरी जिंदगी के प्यार, मेरी एंजेल आराध्या को 9वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं, हमेशा करती रहूंगी। भगवान तुमपर कृपा बनाए रखे। मैं अपनी हर सांस में भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं जो मैं तुुम्हारे लिए लेती हूं। लव यू।
आराध्या ने अपने जन्मदिन की सेलिब्रेशन में पिंक कलर की फ्रॉक पहनी जिसमें वह बेहद क्यूट लगीं। पिंक कलर का हैडबैंड भी अपनी ड्रेस से मैचिंग का आराध्या ने पहना। सोशल मीडिया पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या की यह प्यारी सही फैमिली फोटो खूब शेयर की जा रही है। फैन्स को भी इन तीनों की यह तस्वीर पसंद आ रही है।
आराध्या को इस स्पेशल अंदाज में बिग बी ने किया विश
आराध्या के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। आराध्या के हर साल की 9 तस्वीरें सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने कोलाज के रूप में साझा किया और लिखा, हैप्पी बर्थडे आराध्या… मेरा सारा प्यार तुम्हारा है।