ऐश्वर्या राय की ये अनेदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है खूब वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या राय की ये अनेदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है खूब वायरल

खूबसूरती की मिसाल मानी जाने वाली बॉलीवुड की सफल एक्टे्रस ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर ऐसा लगता है

खूबसूरती की मिसाल मानी जाने वाली बॉलीवुड की सफल एक्टे्रस ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर ऐसा लगता है कि मानो चांद सचमुच जमीन पर उतर आया हो। बॉलीवुड में भले ही एक से एक खूबसूरत हसीनाएं क्यों ना आ गई हों लेकिन ऐश्वर्या का मुकाबला अभी तक भी दूर-दूर तक कोई नहीं कर पाया है।

3 1

1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या को 9वी कक्षा के दौरान कैमलिन कंपनी की तरफ से एक एड के लिए मॉडलिंग का ऑफर दिया गया था। यह ऐश्वर्या के सफल मॉडलिंग कैरियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट था। ऐश्वर्या 2003 में कान्स फेस्टिवल में देश का प्रतिनिध्व कर चुकी है।

aishwarya rai latest stills 3

इसके अलावा ऐश्वर्या कई इंटरनेशनल कंपनियों की भी ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी है। वह अपने मॉडलिंग कैरियर में टाइटन वॉचेज, लॉन्जिस वॉचेज, लॉरियल, कोकाकोला, लक्मे कॉस्मेटिक्स, फिलिप्स, पामोलिव, लक्स, फूजी फिल्म्स, नक्षत्र डायमंड्स, कल्याण ज्वैलर्स, प्रेस्टीज जैसे ब्रांड को एंड्रॉस कर चुकी है।

44585921 552215988535138 1253415594672678293 n

 

 

 

साल 1994 में बनी मिस वर्ल्ड…

साल 1994 में ऐश्वर्या ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय सुंदरता का परचम पूरी दुनिया में लहराते हुये रीता फारिया के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बनी। इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया प्रतियोगिता को जीतने के बाद ऐश्वर्या ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई क्षेत्रों में काम किया और इस दौरान उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करने का मौका मिला ।

Screenshot 1 23

बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या की सोशल मीडिया पर एक काफी पुरानी फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें ऐश्वर्या ने काले काले रंग का टॉप और ब्लू डेनिम शॉट्र्स पहले हुए हैं।

AishwaryaRaiBachchan throwbackphoto

ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेल्सन मंडेला को याद करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके संग अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर उस समय की है जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया था।

Screenshot 2 16

यह फोटो रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की करीब 20 साल पुरानी है जब ऐश्वर्या राय ने ऋषि कपूर के साथ आ अब लौट चलें में काम किया था।

aish1 28 1475041907

बता दें की हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्य बच्चन का जन्मदिन मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आराध्या की जन्मदिन पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में आए थे।

https://www.instagram.com/p/BqQD6cQHBA1/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।