आकाश अम्बानी-श्लोका मेहता की शादी में पहुंची आराध्या बच्चन, फोटोग्राफर्स से परेशान हुईं , बोलीं- बस करो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आकाश अम्बानी-श्लोका मेहता की शादी में पहुंची आराध्या बच्चन, फोटोग्राफर्स से परेशान हुईं , बोलीं- बस करो

NULL

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। शादी वाले दिन और रिसेप्शन में भी स्टार्स ट्रैडिशनल और बेहद ग्लैमसरस लुक में दिखाई दिए। वहीं इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

0521 bhopal 110319 pti3 10 2019 000200b

लेकिन इस पार्टी में जो सबसे ज्यादा फोटोज से परेशान हो गई वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की क्यूट बेटी आराध्या बच्चन। जी हां दरअसल हुआ कुछ यूं की जब पार्टी में फोटोग्राफर्स ने पोज के लिए कहा तो आराध्या कहती हुई नजर आई बस भी करो।

9 मार्च को मुंबई में बने जियो वल्र्ड सेंटर में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रॉयल वेडिंग आयोजित हुई। इस पार्टी के बाद 10 मार्च के दिन रिसेप्शन पार्टी रखी गई। दोनों दिन अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने पूरा बच्चन परिवार पहुंचा। शादी में अमिताभ बच्चन,पत्नी जया और बेटी श्वेता नंदा के साथ दिखाई दिए।

Screenshot 1 28

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ पार्टी में एंट्री करी। इस पार्टी में पहली बार मीडिया को बेहद फनी पोज देते हुए दिखाई दी आराध्या बच्चन जिसको फौरान कैप्चर कर लिया गया। जब शादी वाले दिन फोटोग्राफर्स ने आराध्या को राइट और लेफ्ट पोज देने को कहा तो सबकी बातें सुनते हुए आराध्या ने फनी पोज दिया।

 

View this post on Instagram

 

Look at baby Aaradhya’s expression ? so cute ☺️@bachchan and @aishwaryaraibachchan_arb at Akash Ambani wedding ceremony yesterday ? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost ? . .#aishwaryaraiforever #aishwaryafans #aish #aishwarya #aishwarya_rai #bachchan #aaradhyabachchan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #actresses #bollywood #latestbollywood #amitabhbachchan #jayabachchan #australia #saudiarabia #dubai #saraalikhan #janhvikapoor #abhi_aish__ #abhiaish #mumbaiindians #ambaniwedding #akashambani #shlokamehta #kartikaaryan #delhi_igers #misal _________________________________

A post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage) on

आराध्या ने कैमरा के आगे दिए मस्ती भरे पोज…

लेकिन जब अराध्या पोज देते-देते थक गई तो जाते-जाते उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा कि बस भी करो,आराध्या का ये जवाब सुनकर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई और भी वहां पर फोटोग्राफर्स का गु्रप हंस पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

Baby Aaradhya is confused where to look? so cute ☺️@bachchan and @aishwaryaraibachchan_arb at Akash Ambani and Shloka Ambani reception today ? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost ? . .#aishwaryaraiforever #aishwaryafans #aish #aishwarya #aishwarya_rai #bachchan #aaradhyabachchan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #actresses #bollywood #latestbollywood #amitabhbachchan #jayabachchan #australia #saudiarabia #dubai #saraalikhan #janhvikapoor #ambaniwedding #akashambani #shlokamehta #kartikaaryan #delhi_igers #mukeshambani #nitaambani #ishaambani #akustoletheshlo #shlokaambani _________________________________

A post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage) on

वैसे आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन के नक्शे कदम पर है। क्योंकि ऐसे ही एक बार फोटोग्राफर को चुप रहने की सलाह देते हुए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि अंबानी परिवार की शादी के जश्न में बॉलीवुड समेत खेल जगत के भी कई सारे सितारें पहुंचे।

35336279 237771046825032 4960269348036935680 n

करोड़ों के भारी भरकम बजट में बनी है 11 फ़िल्में , कोई हुई कामयाब तो कोई पिटी बुरी तरह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।