नरगिस दत्त की फिल्म का रीमेक करने के लिए ऐश्वर्या राय ने मांगी 10 करोड़ फीस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरगिस दत्त की फिल्म का रीमेक करने के लिए ऐश्वर्या राय ने मांगी 10 करोड़ फीस

NULL

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ फन्ने खां मे काफी व्यस्त हैं। लेकिन वहीं ऐश ने एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस मांगी है। यह फिल्म 1967 में रिलीज हुई फिल्म रात और दिन का रीमेक है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या को नरगिस दत्त का रोल ऑफर किया गया है।Aishwarya Rai

खबरों की माने तो निर्माताओं ने ऐश्वर्या की डिमांड मान भी है। सूत्रो के अनुसार रात और दिन का रीमेक निर्माण प्रेरणा अरोड़ा करेंगी। मिड डे की खबर के मुताबिक फिल्म के निर्माता भी ऐश्वर्या की इस मांग को मान चुके हैं और उन्होंने बिना किसी नेगोसिएशन के ऐश्वर्या की इस मांग को मान भी लिया है।anil kapoor and aishwaryaइसे लेकर निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ”फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं और इसके लिए उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। डबल रोल के कारण फिल्म में समय भी ज्यादा लगेगा।Nargis Dutt

इसके लिए हो सकता है ऐश्वर्या को आने वाले ऑफर्स को मना भी करना पड़े। इसलिए फिल्म के लिए ऐश्वर्या द्वारा मांगी गई फीस बिल्कुल जायज है। ”aishwarya

रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस मांगी है। निर्माताओं को ऐशवर्या की भारी-भरकम फीस पर आपत्ति नहीं है। फिल्म में ऐश का किरदार काफी अहम बताया जा रहा है।Nargis Duttबता दें कि ये फिल्म 1967 में रिलीज हुई थी। इसमें नरगिस दत्त मुख्य भूमिका में थी। प्रदीप कुमार, फिरोज़ खान और अनूप कुमार भी बेहतरीन भूमिका में थे।इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए नरगिस दत्त को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।aishwaryaफिलहाल ऐश्वर्या अभी फिल्म फन्ने खान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके अपोजिट अनिल कपूर हैं। उनके साथ मुख्य भूमिका में राजकुमार राव भी है। खबरों की माने तो फिल्म फन्ने खान की शूटिंग पूरी होते ही ऐश्वर्या रात और दिन पर काम शुरू कर देंगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।