आराध्या बच्चन ने पैपराजी के सामने दिए क्यूट पोज, बेटी को कैमरा फ्रेंडली होते देख ऐश्वर्या ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आराध्या बच्चन ने पैपराजी के सामने दिए क्यूट पोज, बेटी को कैमरा फ्रेंडली होते देख ऐश्वर्या ने दिया ऐसा रिएक्शन

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। उन्हें

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सुर्खियों से
उनका नाता कभी खत्म नहीं होता हैं ऐश इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने
वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी पति और बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट
किया गया। हालांकि इस दौरान अभिनेत्री से ज्यादा उनकी बेटी आराध्या बच्चन पर सबकी
निगाहें टिकी हुई थी।

1652768272 59204044 165299507822739 58434845400739775 n

आराध्या को अक्सर ही अपनी मां के साथ स्पॉट किया जाता है और ऐश इस बार बेटी का
हाथ पकड़कर नहीं
, बल्कि उसके कंधे पर हाथ रखकर साथ-साथ चलती नजर
आईं। वैसे को आराध्या कैमरे को पोज देने से कतराती दिखती है लेकिन इस बार तो उनका
एक अलग ही रुप सभी को देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा
है।

1652768304 257326740 641429410229443 1594248677311463534 n

ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस
वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में एक्ट्रेस के साथ
उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रहे
हैं। 

1652768422 125430666 410111693478367 6545177129123961377 n

जहां ऐश ऑल ब्लैक ड्रेस में काफी शानदार लग रही हैं। वहीं एक्टर अभिषेक बच्चन
पर्पल हुडी और ब्लू डेनिम जींस पहन
,
माथे पर टीका लगाए दिख
रहे है। अपने मम्मी-पापा के साथ आराध्या पिंक ड्रेस में नजर आई। 
इस दौरान सबकी नजरें आराध्या पर ही लगी हुई थी क्योंकि अपनी मॉम के साथ अराध्या भी पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दे रही थी।

पोज देते टाइम आराध्या के चेहरे पर एक
प्यारी सी स्माइल भी देखने को मिल रही थी जिसका मतलब साफ है कि स्टारकिड को पैपराजी
को पोज देने में मजा आ रहा था। अपनी बेटी को कैमरे में देखकर क्यूट पोज देते देख
एक बार के लिए ऐश भी चौंक गई। हालांकि फिर वह अपनी आराध्या को देखकर स्माइल करने
लगी।

1652768557 screenshot 1

1652768563 screenshot 2

1652768568 screenshot 3

1652768585 screenshot 5

इस वीडियो को फैंस भी काफी लाइक कर रहे है साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी
दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है
,’ये हैं रियल कान्स क्वीन।दूसरे ने लिखा,’सिंपली ब्यूटीफुल।वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’आराध्या कितनी लंबी हो गई है,
आखिर ये अपने बच्चों को
खिलाते क्या हैं।
साथ ही फैंस ने फायर और हार्ट वाले इमोजी भी
शेयर किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।