ऐश्वर्या की हमशक्ल 'स्नेहा उलाल' इन दिनों गुमनाम जिंदगी बिताने को है मजबूर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या की हमशक्ल ‘स्नेहा उलाल’ इन दिनों गुमनाम जिंदगी बिताने को है मजबूर !

NULL

सलमान खान का जब ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप हुआ उसके बाद वो काफी सदमे में आ गए थे। ऐश को भुलाने के लिए सलमान ने स्नेहा उल्लाल को बॉलीवुड में लाकर सनसनी ला दी थी। खास बता ये थी की स्नेहा हूबहू ऐश्वर्या की हमशक्ल लगती थी।

Sneha Ullaस्नेहा को बॉलीवुड में लाकर सलमान ने अपनी ख्वाहिश तो पूरी कर ली पर ऐश्वर्या की हमशक्ल होना स्नेहा के करियर अपर भारी पड़ा। साल 2005 में फिल्म ‘लकी’ करने के बाद स्नेहा साल 2014 में एक तमिल फिल्म में नजर आई थीं। उसके बाद स्नेहा का कुछ पता नहीं चला, और वो लाइमलाइट से गायब हो गईं।

Sneha Ullaउनकी चर्चा तो हुई पर इन दो फिल्मों के बाद वो कहाँ गयी कोई नहीं जानता। बॉलीवुड में उनका करियर नहीं बन पाएगा शायद ये उन्हें समझ आ गया था।

Sneha Ullaहाल ही में ख़बरें आई थी की स्नेहा एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी करने वाली है पर ऐसा हुआ नहीं। जब स्नेहा से इस बात पर सवाल किए गए की वो बॉलीवुड से अचानक दूर क्यों हो गयी और अब वापसी का ख़याल कैसे आया तो उनका कहना था की वो बॉलीवुड से अपनी सेहत के चलते दूर हो गयी।

Sneha Ullaस्नेहा ने बताया कि वह ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही थीं। यह एक खून से जुड़ी बीमारी है, बीमारी की वजह से उनका खून इतना कमजोर हो गया था कि वह अपने पैर पर 30 से 40 मिनट से ज्यादा नहीं खड़ी रह पाती थीं।

Sneha Ullaइस वजह से स्नेहा फिल्मों से दूर थीं, और अपनी बीमारी को ठीक करने में लगी थीं। स्नेहा ने बताया कि मेरे फैंस पूछते थे मैं 4 सालों से कहां गायब थी, मैं क्या कर रही हूं? फिल्मों से दूर क्यों हूं? उन लोगों को मैं बताना चाहती हूं मैं यहां हूं और जल्द ही फिल्मों में नजर आऊंगी।

Sneha Ullaबिमारी की वजह से स्नेहा को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन अब वो इससे उबर चुकी है। देखना होगा की कब तक स्नेहा पर्दे पर वापसी करती है और इस बार उनका कमबैक कितना सफल हो पाता है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।